इस हफ्ते के शुरूआत में ही सोना-चांदी बाजारों से खरीददारों के लिए खुशखबरी आई है. पिछले 5 दिनों से लगातार चढ़ रहे सोने-चांदी के भाव में सोमवार को अचानक गिरावट आई है. IBJA के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 739 रुपए प्रति 10 ग्राम घटकर 71,192 रुपए पर आ गया है. वहीं चांदी का भाव प्रति किलो ढाई हजार रुपए तक कम हो गया है. अब चांदी बाजार में 80,882 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही है.
ADVERTISEMENT
पिछले हफ्ते मंगलवार से सोने और चांदी ने ऊंची चाल चलनी शुरू कर दी. खरीददारों में जहां एक तरफ निराशा का भाव था वहीं निवेशकों का उत्साह बढ़ता जा रहा था. मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 71,280 रुपए प्रति 10 ग्राम था. रविवार तक ये 71931 रुपए तक पहुंच गया. वहीं सोमवार को अचानक दाम औंधे मुंह गिरा और सीधे 71,192 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
यहां जानें सोने-चांदी का ताजा भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 9 सितंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 71,192 रुपए, 23 कैरेट का भाव 70,907 रुपए, 22 कैरेट का रेट 65,212, 18 कैरेट का दाम 53,394 और 14 कैरेट सोने का भाव 41,647 रुपए है. ये भाव प्रति 10 ग्राम सोने का है. वहीं चांदी का भाव प्रति किलो 80,882 रुपए है.
अलग-अलग शहरों में होते हैं अलग-अलग भाव
सोने का भाव अलग-अलग शहरों और सर्राफा बाजारों में भी अलग-अलग होता है. इसमें सोने का ट्रांसपोर्टेशन खर्च, स्थानीय सर्राफा बाजार का अपना रेट ये सब कारक भी शामिल होते हैं. इसमें शहरों में ये रेट प्रति 10 ग्राम 500 से 800 रुपए तक ऊपर-नीचे हो सकते हैं.
ऐसे पहचानें कि सोना शुद्ध है या मिलावटी
बाजार में जाने के बाद सबसे बड़ी चुनौती होती है कि सोने की शुद्धता को कैसे जानें. ज्वैलर जो सोना दे रहा है वो शुद्ध है या नहीं, इसके लिए ISO (Indian Standard Organization) की तरफ से हॉल मार्क जारी किया जाता है. हॉल मार्क पर आपको 999, 995, 916, 750 और 585 लिखा हुआ मिलता है. यदि 999 लिखा है तो सोना 24 कैरेट खरा है. यदि 995 लिखा है तो 23 कैरेट का सोना है. यदि 916 है तो समझ लीजिए कि 22 कैरेट सोना ज्वैलर ऑफर कर रहा है. यदि 750 हो तो 18 कैरेट का सोना है. यही नहीं 585 लिखा हो तो ज्वैलर आपको 14 कैरेट का सोना दे रहा है. गौरतलब है कि आभूषण 22, 18 और 14 कैरेट सोने में ही बनाया जाता है.
यह भी पढ़ें:
ज्वैलर के पास कैसे करेंगे ज्वैलरी के रेट का कैलकुलेशन? यहां समझिए
ADVERTISEMENT