Personal Finance: पाना है जबरदस्त ब्याज तो 31 मार्च से पहले MSSC में कर लें निवेश, महिलाओं के लिए है ये स्कीम

Mahila Samman Savings Certificate: पर्सनल फाइनेंस (Personal Finance) की इस सीरीज में हम आपको महिलाओं के लिए छोटी अवधि में बेहतर रिटर्न देने वाली इस योजना के बारे में बता रहे हैं. इस योजना पर 7.5 फीसदी ब्याज तय किया गया है.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

बृजेश उपाध्याय

17 Mar 2025 (अपडेटेड: 17 Mar 2025, 05:38 PM)

follow google news

Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं के लिए भारत सरकार की महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate - MSSC) अब 31 मार्च को बंद होने वाली है. उससे पहले इस योजना से जुड़कर एफडी से भी शानदार ब्याज का लाभ महिलाएं उठा सकती हैं. भारत सरकार ने बजट 2023-24 में महिलाओं की छोटी बचत के लिए इस योजना को शुरू किया था. 

Read more!

31 मार्च से पहले इस योजना को और आगे बढ़ाने के लेकर भी फैसला हो सकता है. फिलहाल इस योजना में निवेश का आखिरी मौका 31 मार्च है. भारत सरकार द्वारा 2 साल के लिए लाई गई इस योजना आ उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें फाइनेंशियल फ्रीडम देना है. इस योजना में 2 साल का मैच्‍योरिटी पीरियड रखा गया है. 

पर्सनल फाइनेंस (Personal Finance) की इस सीरीज में हम आपको महिलाओं के लिए छोटी अवधि में बेहतर रिटर्न देने वाली इस योजना के बारे में बता रहे हैं. इस योजना पर 7.5 फीसदी ब्याज तय किया गया है. इस पर तय ब्याज एफडी से कहीं बेहतर है.

क्या MSSC में निवेश करना सही रहेगा? 

  • यदि आप महिला हैं और 2 साल के लिए अच्छा ब्याज चाहती हैं, तो यह स्कीम बढ़िया है.
  • यह स्कीम उन महिलाओं के लिए भी अच्छी है, जो छोटी अवधि में सुरक्षित निवेश करना चाहती हैं.
  • इसमें टैक्स सेविंग का फायदा नहीं मिलता है. यानी इसपर मिलने वाला ब्याज इनकम टैक्स के दायरे में आता है. 

FD और MSSC में अंतर

विशेषता महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
ब्याज दर 7.5% (सिर्फ 2 साल के लिए) बैंक FD में 5.5% - 7.5% (बैंक पर निर्भर)
योजना की अवधि 2 साल 7 दिन से 10 साल तक
न्यूनतम निवेश ₹1,000 ₹1,000 से ₹5,000 (बैंक के अनुसार)
अधिकतम निवेश ₹2 लाख कोई अधिकतम सीमा नहीं
टैक्स लाभ नहीं 5 साल की FD पर 80C के तहत छूट
प्री-मेच्योर निकासी 1 साल के बाद 40% पैसा निकाला जा सकता है कुछ बैंकों में जुर्माने के साथ निकासी
ब्याज पर टैक्स टैक्सेबल FD ब्याज पर भी टैक्स लगता है (TDS कटता है)

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र कैसे खोलें? 

  • नजदीकी पोस्ट ऑफिस या रजिस्टर्ड बैंक में जाएं.
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट डिटेल्स लेकर जाएं.
  • फॉर्म भरकर न्यूनतम ₹1,000 से खाता खोलें.
  • 2 साल बाद मेच्योरिटी पर पूरा पैसा और ब्याज मिलेगा. 

निष्कर्ष 

  • महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र एक सुरक्षित, हाई-इंटरेस्ट स्कीम है, जो सिर्फ 2 साल के लिए है.
  • 31 मार्च 2025 के बाद इसमें निवेश नहीं किया जा सकेगा, इसलिए जल्दी आवेदन करें.
  • यदि लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो PPF, FD, या म्यूचुअल फंड पर विचार करें. 

यह भी पढ़ें: 

Personal Finance : पैसे डबल करने हैं तो पोस्ट ऑफिस की KVP स्कीम है गजब की, जानें इसकी पूरी डिटेल
 

    follow google newsfollow whatsapp