बेटी की पढ़ाई के लिए चुटकी में जुटेगा 27 लाख, LIC की इस स्कीम में रोजाना लगाने होंगे 121 रुपए

LIC Kanyadan Policy vs Sukanya Samriddhi Yojana : बेटी की पढ़ाई के लिए सरकार की सुकन्या धन योजना के साथ ही LIC की कन्यादान योजना भी काफी प्रचलित है. Personal Finance की इस सीरीज में हम आपको कन्यादान योजना की डिटेल बताने के साथ SSY से तुलना कर रहे हैं.

NewsTak

तस्वीर: अर्पिता यादव.

बृजेश उपाध्याय

22 Apr 2025 (अपडेटेड: 22 Apr 2025, 05:03 PM)

follow google news

LIC Kanyadan Policy: बिटिया की पढ़ाई और शादी को लेकर हर माता-पिता निवेश करते हैं. सरकारी योजना सुकन्या धन (SSY) में निवेश की सीमा है. तेजी से बढ़ती महंगाई को बीट करने के लिए एक योजना में पैसे निवेश कर इंतजार करने की बजाय माता-पिता को दूसरी योजनाओं में भी पैसे लगा रहे हैं, ताकि भविष्य में बिटिया की पढ़ाई और शादी के भारी भरकम खर्च के लिए बड़ा फंड जुट जाए. इसमें ये तय करना भी जरूरी है कि जिस योजना में पैसे लगा रहे हैं वो कितना सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाला है. कितना फायदे का सौदा है वो? 

Read more!

Personal Finance की इस सीरीज में हम आपको कन्यादान पॉलिसी में छोटी बचत के साथ एकमुश्त 27 लाख के फंड का इंतजाम की ABCD बताने जा रहे हैं. साथ ही सुकन्या धन योजना से इसकी तुलना भी करके बता रहे हैं कि कौन सी योजना आपके लिए बेस्ट है.

रीना और सौरभ की एक बेटी जाह्नवी है. सौरभ ने सुकन्या धन योजना में बेटी की उम्र 1 साल होने पर सालाना डेढ़ लाख (ये अधिकतम है) रुपए निवेश करना शुरू किया. अब 22 साल की उम्र में जाह्नवी को करीब 70 लाख रुपए मिलेंगे. 18 साल की उम्र में जाह्नवी की पढ़ाई के लिए 50 फीसदी पैसे निकाले जा सकते हैं. सौरभ सोच रहे हैं कि उन्हें LIC के कन्यादान पॉलिसी में भी निवेश करना चाहिए. तो समझते हैं कन्यादान पॉलिसी क्या है? 

SSY: बिटिया की पढ़ाई-शादी के लिए चुटकी में जुट जाएगा 70 लाख रुपए, गारंटी के साथ मिलते हैं पैसे, यहां जानें पूरी डिटेल

LIC की कन्यादान पॉलिसी 

भारतीय जीवन बीमा निगम में डवलपमेंट ऑफिसर के पद पर काम कर रहे धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि LIC की कन्यादान पॉलिसी एक खास बीमा योजना है, जो बेटियों की शादी और भविष्य के खर्चों के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करती है. इस स्कीम में अगर आप रोजाना सिर्फ ₹121 का निवेश करते हैं, तो यह मासिक ₹3,630 बनता है. नियमित निवेश करने पर जब पॉलिसी की अवधि पूरी होती है (उदाहरण के लिए 25 साल), तो आपको करीब 27 लाख रुपए की एकमुश्त राशि मिल सकती है. सबसे खास बात ये है कि एलआईसी इस पॉलिसी को कन्यादान के नाम से प्रचार करती है पर पॉलिसी का असली नाम जीवन लक्ष्य (lic jeevan lakshya policy) है. 25 साल की पॉलिसी के लिए 22 साल तक प्रीमियम जमा करना होता है. 3 साल तक प्रीमियम नहीं देना होता है. 

मैच्योरिटी अवधि

इस योजना की खास बात यह है कि आप अपनी जरूरत के अनुसार मैच्योरिटी पीरियड चुन सकते हैं. यह 13 साल से लेकर 25 साल तक के लिए उपलब्ध है. मान लीजिए, अगर आपकी बेटी अभी 2 साल की है और आपने 25 साल की अवधि वाला प्लान चुना है जिसमें सम एश्योर्ड ₹10 लाख है, तो बेटी के 27 साल के होने पर उसे लगभग ₹27 लाख मिल सकते हैं.आप निवेश की राशि अपनी सुविधा के अनुसार कम या ज्यादा भी कर सकते हैं, जिससे फाइनल अमाउंट उसी अनुसार एडजस्ट होगा. 

इसमें निवेशक पिता होता है. बेटी को नॉमिनी बनाया जाता है. ये प्लान बेटे के लिए भी ले सकते हैं. इसमें पत्नी को नॉमिनी बनाकर इसके लिए भी प्लान ले सकते हैं. यानी बेटी के लिए ये प्लान मुफीद है पर परिवार में किसी को भी नॉमिनी बनाकर प्लान परचेज किया जा सकता है. 

टैक्स में छूट का फायदा

यह पॉलिसी में निवेश कर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट पा सकते हैं. टैक्स सेविंग के साथ-साथ आपकी बेटी के भविष्य की प्लानिंग भी मजबूत होती है.

अगर निवेशक की मृत्यु हो जाए तो?

अगर दुर्भाग्यवश पॉलिसीधारक (पिता) की मृत्यु हो जाती है, तो, परिवार को ₹10 लाख तक की आर्थिक सहायता मिलती है. ये सहायता एक्सीडेंटल पर ही मिलती है. यदि निवेशक ने टर्म राइडर का ऑप्शन लिया है तो प्रीमियम अमाउंट थोड़ा बढ़ जाता है पर किसी बीमारी से डेथ पर भी 10 लाख रुपए मिल जाते हैं. यदि टर्म राइडर का ऑप्शन लेने के बाद एक्सीडेंटल डेथ होती है तो 20 लाख रुपए मिलते हैं. नॉर्मल या एक्सीडेंटल दोनों ही कंडीशन में बाकी के प्रीमियम माफ हो जाते हैं. पॉलिसी पूरी अवधि तक चलती रहती है. अंत में नॉमिनी को फुल मैच्योरिटी अमाउंट मिलता है (उदाहरण के तौर पर ₹27 लाख) मिलते हैं. इसमें नॉर्मल या एक्सीडेंटल दोनों ही डेथ पर नॉमिनी को सम इंश्योर्ड का 10 फीसदी हर साल (जब तक पॉलिसी चलती है) मिलता है. यदि सम इंश्योर्ड 10 लाख है तो 1 लाख रुपए सालाना नॉमिनी को मिलता रहेगा. 

कन्यादान पॉलिसी में निवेश के लिए जरूरी दस्तावेज

पॉलिसी खरीदते समय आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र, इनकम सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बेटी का जन्म प्रमाण पत्र लेकर रखना होगा. इस पॉलिसी के लिए आप LIC के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर निकटतम LIC एजेंट से संपर्क करके विस्तार से जानकारी ले सकते हैं. 

SSY Vs LIC कन्यादान पॉलिसी

  • बेटी की उम्र: 2 साल
  • पिता की उम्र: 30 साल
  • मासिक निवेश: ₹3,500
  • निवेश अवधि: 22 साल
विशेषता SSY LIC कन्यादान
ब्याज/लाभ दर 8.2% (गारंटीड, कंपाउंडेड) ये बोनस आधारित होता है.
कुल निवेश ₹9.24 लाख ₹9.24 लाख (लगभग...यहां प्रीमियम समइंश्योर्ड अमाउंट पर तय होता है)
अनुमानित मैच्योरिटी ₹20-21 लाख ₹₹21,90,000 (लगभग) मैच्योरिटी
टैक्स लाभ 80 C के तहत टैक्स में राहत 80 C के तहत टैक्स में राहत
बेटी के नाम पर हां (Only Girl Child) नहीं (पिता के नाम पर)
निवेशक की मृत्यु पर लाभ  कोई प्रीमियम माफ नहीं होगा प्रीमियम माफ + मैच्योरिटी का पूरा लाभ+इंश्योर्ड अमाउंट भी
फ्लैक्सिबिलिटी और निवेश लिमिटेड (Post office only) निवेश 1.5 लाख अधिकतम LIC एजेंट के ज़रिए मैनेज/ निवेश की सीमा नहीं है. जितना बड़ा समइंयोर्ड चुनते हैं उतना ज्यादा प्रीमियम चुकाना पड़ता है. 

यहां इस खबर को देखें वीडियो में 

यह भी पढ़ें: 

Personal Finance: बेटी की पढ़ाई-शादी के लिए 5 हजार लगाकर जोड़ सकते हैं 50 लाख से ज्यादा
 

    follow google newsfollow whatsapp