दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा गिफ्ट: कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

बृजेश उपाध्याय

27 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 27 2024 7:53 PM)

पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी देखी गई है. कच्चे तेल में नरमी को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा सकती है.

NewsTak

तस्वीर: इंडिया टुडे.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मार्च से अब तक कच्चे तेल में 10 डॉलर प्रति बैरल की नरमी देखी जा रही है.

point

बेस प्राइस 55 रुपये 50 पैसे से बढ़कर कैसे महंगा हो जाता है पेट्रोल? समझें पूरी गणित.

मोदी सरकार जल्दी ही आम आदमी को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जल्द कटौती हो सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी नरमी देखी जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो लोगों के लिए बड़ी राहत होगी.  

पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी देखी गई है. कच्चे तेल में नरमी को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा सकती है. रेटिंग एजेंसी ICRA के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दाम 2 से 3 रुपये तक कम हो सकते हैं. सितंबर में क्रूड का औसतन भाव 74 डॉलर प्रति बैरल रहा है, जबकि मार्च में क्रूड का भाव 83 से 84 डॉलर प्रति बैरल था. 

10 डॉलर प्रति बैरल तक आ चुकी है कमी

मार्च के भाव से कच्चे तेल की कीमतों में 10 डॉलर प्रति बैरल की कमी आ चुकी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कच्चा तेल 70 से 75 डॉलर प्रति डॉलर के बीच झूल रहा है. ऐसे में भारत में तेल के दाम कम होने की संभावना बन गई है. अभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को पेट्रोल पर 15 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 12 रुपये प्रति लीटर का फायदा हो रहा है

टैक्स से ऐसे बढ़ता दाम, समझिए पूरी गणित

पेट्रोल और डीजल पर केंद्र और राज्य सरकारें मोटा टैक्स वसूल रही हैं. दिल्ली में 55 रुपये 50 पैसे का पेट्रोल 94 रुपये 50 पैसे में बिक रहा है. ये कैसे हो रहा है ये भी समझते हैं. 

  • पेट्रोल का बेस प्राइस 55 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर है.
  • इस पर 19 रुपये 90 पैसे की एक्साइज ड्यूटी और 15 रुपये 39 पैसे का वैट लगा रहा है. 
  • 3 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर की डीलर कमीशन और 20 पैसे प्रति लीटर की ढुलाई लग रही है. 
  • इस तरह से एक लीटर पेट्रोल का भाव 94 रुपये 72 पैसे पहुंच जाता है. 

समझिए डीजल का कैलकुलेश

  • डीजल का बेस प्राइस 56 रुपये 25 पैसे प्रति लीटर है. 
  • 15 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी, 12 रुपये 82 पैसे का वैट लग रहा है.  
  • 2 रुपये 53 पैसे की डीलर कमीशन और 22 पैसे प्रति लीटर की माल ढुलाई लगती है. 
  • इस तरह से डीजल मार्केट में 87 रुपये 62 पैसे में बिक रहा है. 
  • दिल्ली में 56 रुपये 25 पैसे का डीजल 87 रुपये 62 पैसे में बिक रहा है. 

सरकारें कैसे कर रहीं पेट्रोल-डीजल पर मोटी कमाई?

अब आप समझिए कि केंद्र और राज्य सरकारें डीजल और पेट्रोल से मोटी कमाई कर रही हैं. तेल मार्केटिंग कंपनियों की भी मोटी कमाई हो रही है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट की गुंजाइस बन रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम घटाकर सरकार दिवाली से पहले आम जनता को राहत दे सकती है. 

इनपुट: संदीप शर्मा, बिज तक

यह भी पढ़ें:

तिरुपति बालाजी मंदिर के पास है कितनी संपत्ति, चढ़ावे के अलावा कहां-कहां से आते हैं पैसे, क्या होता है इनका?
 

    follow google newsfollow whatsapp