भारतीय स्टेट बैंक की 'अमृत वृष्टि' स्कीम की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है. इसके बाद ये स्कीम बंद होगी या इसे और आगे बढ़ाया जाएगा इसपर कोई अपडेट नहीं है. शार्ट टर्म में बेहतर रिटर्न के लिए ये स्कीम काफी पपुलर है. इसमें SBI की तरफ से सामान्य ग्राहकों के लिए 7.25 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजंस के लिए 7.75 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. इसी तरह पोस्ट ऑफिस की महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate - MSSC) भी 31 मार्च को बंद होने वाली है.
ADVERTISEMENT
इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 'अमृत कलश' नामक एक विशेष सावधि जमा योजना पेश की थी, जिसमें 400 दिनों की अवधि के लिए उच्च ब्याज दर मिलता था. यह योजना 15 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक ही थी. बाद में, इस योजना को 31 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया था.
Personal Finance की इस सीरीज में 31 मार्च तक चलने वाले शापदार योजनाओं और 1 अप्रैल से बदलने वाले उन नियमों के बारे में बता रहे हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इस कड़ी में हम SBI की 'अमृत वृष्टि' योजना के बारे में बता रहे हैं जो 31 मार्च तक ही अवेलेबल है.
अमृत वृष्टि स्कीम की खास बातें
- इसमें लॉकिंग पीरियड 444 दिन का है.
- सामान्य ग्राहकों के लिए: 7.25% प्रति वर्ष।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 7.75% प्रति वर्ष।
- इसमें न्यूनतम 1,000 और अधिकतम 2.99 करोड़ (3 करोड़ से कम) जमा कर सकते हैं.
- इसमें ब्याज दर का कैलकुलेशन तिमाही होता है और काउंडिंग होकर मैच्योरिटी पर बड़ा फंड बनता है.
- यदि ग्राहक फॉर्म 15जी/15एच फॉर्म जमा नहीं करता है, तो मिलने वाले रिटर्न पर टीडीएस कट सकता है.
1 अप्रैल से बदले नियम के साथ TDS की कटौती से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें
33 साल के मोहन सुरक्षित रिटर्न के लिए 'अमृत वृष्टि' में10 लाख जमा करते हैं. 444 दिनों बाद मोहन को ₹10,91,335 (लगभग) मिलेंगे. इसमें कुल अर्जित ब्याज ₹91,335 (लगभग) होगा. यह कैलकुलेशन 7.25% वार्षिक ब्याज दर और तिमाही चक्रवृद्धि (Quarterly Compounded) ब्याज के आधार पर किया गया है.
FD VS SBI की अमृत कलश स्कीम
निष्कर्ष:
अगर आप 444 दिनों के लिए उच्च ब्याज दर चाहते हैं और आपको मासिक ब्याज की जरूरत नहीं है, तो अमृत वृष्टि बेहतर विकल्प है.अगर आप लंबी अवधि का निवेश चाहते हैं और मासिक आय (ब्याज) की जरूरत है, तो सामान्य एफडी बेहतर होगी.
यह भी पढ़ें:
पाना है जबरदस्त ब्याज तो 31 मार्च से पहले MSSC में कर लें निवेश, महिलाओं के लिए है ये स्कीम
ADVERTISEMENT