शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी की का माहौल रहा है. इस तेजी की स्क्रिप्ट बुधवार रात को अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिख दी थी. डोनाल्ड ट्रंप ने 75 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी है. इसी खबर से अमेरिकी बाजारों में बुधवार और गुरुवार को जमकर खरीदारी हुई. इसी का असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला. बाजार ने चौथी तिमाही के TCS के खराब नतीजों को भूला दिया और बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल रहा.
ADVERTISEMENT
निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. साथ ही सेंसेक्स 1310 अंक यानी पौने दो फीसदी की बढ़त के साथ 75 हजार 157 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 429 अंक यानी दो फीसदी की तेजी के साथ 22 हजार 828 पर क्लोज हुआ. बैंक निफ्टी 762 अंक यानी डेढ़ फीसदी की बढ़त के साथ 51 हजार पर क्लोज हुआ. ये आंकड़े साबित करते है कि शुक्रवार को बाजार में बुल्स का बोलबाला रहा. बुल्स के सामन बीयर्स की एक ना चली और बीयर्स चारों खाने चित हो गए. सबसे ज्यादा खरीदारी, मेटल, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूबल्स में देखने को मिली, फाइनेशियल और बैंकिंग शेयरों में अच्छी बढ़त दिखी. कच्चे तेली की कीमतों में नरमी से ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी रही.
ये भी पढ़ें: धड़ल्ले से करते हैं ATM का इस्तेमाल तो जान लें नियम, 1 मई से और कटेगी जेब
बाजारों को बढ़ाने में 5 बड़े कारण रहें
- डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक लगाई- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए गए 26% टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है. इसका मतलब है कि अगले तीन महीनों तक भारत के निर्यात पर अमेरिका में कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगेगा.
- ‘चाइना बेचो, इंडिया खरीदो’ का माहौल- चीन पर टैरिफ बढ़ने से विदेशी निवेशकों अब भारत को ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं.
- RBI ने एक चौथाई फीसदी का रेट कट किया है इसका मतलब है बैंक अब कर्ज सस्ता कर सकते हैं, जिससे लोन लेना आसान होगा और बाजार में नकदी बनी रहेगी.
- शॉर्ट कवरिंग का असर, बुधवार को बाजार में गिरावट थी और गुरुवार को अवकाश था, ऐसे में जिन लोगों ने शॉर्ट पोजीशन ली थी, उन्होंने शुक्रवार को बाजार खुलते ही अपनी पोजीशन कवर की. जिससे एक साथ ज्यादा खरीदारी हुई और बाजार ऊपर चला गया.
- Q4 FY25 के अच्छे नतीजों की उम्मीद, RBI की दरों में कटौती के बाद बैंकिंग सेक्टर से अच्छे नतीजों की उम्मीद है, निवेशकों को भरोसा है कि चौथी तिमाही में बैंक और दूसरे सेक्टर अच्छी कमाई दिखाएंगे.
यहां देखें मार्केट राउंडअप का पूरा वीडियो:
ये खबर भी पढ़ें: जौहरी बाजार में बड़ा धमाका, सोने ने ऑल टाइम हाई प्राइस क्रॉस कर बनाया रिकॉर्ड, चांदी भी उछली
ADVERTISEMENT