Stock market update: आज इन्फोसिस और HUL ने संभाला बाजार, इस छोटे कारोबारी सत्र में दिखेगी दोतरफा चाल

92 प्वाइंट की गिरावट के साथ निफ्टी बंद हुआ. मिड कैप स्टॉक्स के लिए हालात बिगड़ गए थे. आज उसमें बहुत तगड़ी मुनाफा वसूली देखने को मिली. निफ्टी पर भी मात्र नौ शेयर्स चढ़ पाए.

NewsTak

तस्वीर: बिज तक.

रजत देवगन

10 Mar 2025 (अपडेटेड: 11 Mar 2025, 09:30 AM)

follow google news

इस कारोबारी सत्र के शुरू होते ही सोमवार को बाजार में ऊपरी स्तरों पर मुनाफा वसूली देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय संकेतों में अमेरिकन मार्केट पिछले सत्र में निचले स्तरों से रिकवर होकर बंद हुए थे. आज बाजार शुरू होने से पहले बताया था कि निफ्टी 60-65 प्वाइंट्स नीचे जा सकता है. 

Read more!

मार्केट 22,521 के लेवल पर ओपन हुए. उसके बाद हिचकोले खाने शुरू हो गए. 22498 तक पहुंचे. सुबह दस बजे तक भारतीय बाजारों में तेजी आयी. उसमें 22676 का हाई लगा. दस बजे के बाद एकदम से प्रॉफिट बुकिंग हावी हो गयी. दोपहर बाद पौने दो बजे के आसपास तो एकदम से धड़ करके बाजार टूटा. दिन का लो लगा 22429 का. 

92 प्वाइंट की गिरावट के साथ निफ्टी बंद हुआ. मिड कैप स्टॉक्स के लिए हालात बिगड़ गए थे. आज उसमें बहुत तगड़ी मुनाफा वसूली देखने को मिली. निफ्टी पर भी मात्र नौ शेयर्स चढ़ पाए. 41 आज के सत्र में टूट गए. निफ्टी बैंक 280 अंक गंवाकर 48216 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स 217 अंक गंवाकर 74,115 के लेवल पर बंद हुआ. 

मामला ये है कि बाजार को ऊपरी स्तरों पर ले जाकर पटका है. निफ्टी मिड कैप में प्रॉब्लम ये थी. इन्फोसिस, आईटीसी और HUL ने बाजार को संभाला हुआ था, लेकिन जहां गिरावट थी वो थे L&T, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ONGC, बजाज ऑटो, M&M. 

इंडेक्स क्लोजिंग बदलाव (अंक) बदलाव
Nifty 22460 -92 -0.41%
Nifty Bank 48216 -280 -0.58%
Sensex 74115 -217 -0.29%

मार्केट आउटलुक

  • ये छोटा कारोबारी हफ्ता - 14 मार्च को होली की छुट्टी.
  • अब बाज़ार दोतरफा चाल दिखाएगा (कॉन्ट्रा ट्रेडिंग होगी). 
  • इस हफ्ते बाज़ार में ट्रेडर्स का रुख डिफेंसिव रहेगा. 
  • आज ऊपरी स्तरों पर बाज़ार में तगड़ी मुनाफावसूली. 
  • निफ्टी 2 सत्रों से 22700 को पार करने में नाकाम.
  • निफ्टी की 20 दिनों की औसत: 22666.
  • Bollinger Bands की मिडिल लेवल लाइन: 22693.
  • निफ्टी में आज का हाई: 22676.
  • FIIs इंडेक्स फ्यूचर्स में नेट शॉर्ट बैठे हैं.
  • ऑप्शन चेन में 22800 पर भारी कॉल राइटिंग.
  • नीचे 22300-22400 को होल्ड करने की कोशिश होगी.
  • मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली जारी रहेगी.
  • शॉर्ट टर्म सौदों से Exit लेना आसान नहीं.
  • आज US बाज़ारों की चाल को देखना होगा.
  • यूक्रेन से युद्धविराम नहीं हुआ तो रूस पर कड़े सैंक्शन लगाएंगे - ट्रंप.
  • इस हफ्ते US, भारत में CPI महंगाई आंकड़े.

निफ्टी का औसत

निफ्टी की 20 दिनों की औसत: 22666
निफ्टी की 50 दिनों की औसत:  23090
निफ्टी की 100 दिनों की औसत: 23480
निफ्टी की 200 दिनों की औसत: 23448

यहां देखें पूरा अपडेट

यह भी पढ़ें: 

Personal Finance : VPF में पैसे लगाकर टैक्स बचाने के साथ रिटायरमेंट तक जोड़ सकते हैं 3 करोड़ से ज्यादा, जानें ये स्कीम
 

    follow google newsfollow whatsapp