Stock market update: उतार-चढ़ाव के बीच आया ये अपडेट, निवेशकों को कुछ और रहना होगा अलर्ट

अमेरिका और यूरोप के बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों का असर भारतीय बाजार पर पड़ा. कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल ने भी बाजार की दिशा तय करने में भूमिका निभाई.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

रजत देवगन

03 Mar 2025 (अपडेटेड: 03 Mar 2025, 08:11 PM)

follow google news

आज के शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दिनभर ऊपर-नीचे होते रहे, लेकिन अंत में बाजार में हल्की बढ़त देखी गई. ग्लोबल संकेतों और घरेलू फैक्टर्स का असर बाजार पर साफ दिखा. सेंसेक्स में हल्की बढ़त के साथ कारोबार खत्म हुआ. बैंकिंग और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी, जबकि मेटल और फार्मा सेक्टर थोड़ा दबाव में रहा. 

Read more!

अमेरिका और यूरोप के बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों का असर भारतीय बाजार पर पड़ा. कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल ने भी बाजार की दिशा तय करने में भूमिका निभाई. निफ्टी ने दिनभर 21,800 का सपोर्ट बनाए रखा. अगर यह लेवल टूटता, तो बाजार में और गिरावट आ सकती थी. अगले दिनों के लिए 22,000 का लेवल अहम रहेगा. 

बाजार की चाल 

  • निफ्टी 90 अंकों के उछाल के साथ खुला और 22,261 के स्तर तक पहुंच गया.
  • बाद में बिकवाली हावी रही, जिससे निफ्टी 22,119 पर बंद हुआ.
  • यह 5 अंकों की गिरावट दर्शाता है. 
  • सेंसेक्स में 112 अंकों की गिरावट रही और यह 73,085 के स्तर पर बंद हुआ.
  • बैंक निफ्टी भी 230 अंकों की गिरावट के साथ 48,114 के स्तर पर बंद हुआ.

बाजार में हलचल मचाने वाले फैक्टर

  • अंतरराष्ट्रीय दबाव: अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के संकेत, डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता, और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बढ़ते दबाव के कारण भारतीय बाजारों में बिकवाली हावी रही. 
  • GST कलेक्शन: फरवरी में GST कलेक्शन में 9% की वृद्धि हुई, जो बाजार के लिए सकारात्मक खबर रही.
  • ऑप्शंस डेटा: 22,000 के स्तर पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिली, जिससे संकेत मिलता है कि यह स्तर बाजार के लिए मजबूत सपोर्ट बन सकता है.

बड़े हलचल वाले स्टॉक्स

गेनर्स

  • ट्यूब इन्वेस्टमेंट- 7.5% की बढ़त
  • सुप्रीम इंडस्ट्रीज-  6% की बढ़त
  • बीपीसीएल- 3% की बढ़त
  • ग्रासिम- 3% की बढ़त

लूजर्स

  • एचडीएफसी बैंक- 1.5% की गिरावट
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज - 2.5% की गिरावट
  • बजाज ऑटो- 2.5% की गिरावट
  • कोल इंडिया- 2% की गिरावट

मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स की स्थिति 

  • मिड-कैप स्टॉक्स में कॉफी डे 20% उछला, जबकि अनुपम रसायन 12% की तेजी के साथ बंद हुआ. 
  • दूसरी ओर, ई-क्लर्क 7.5% गिर गया और किर्लोस्कर ब्रदर्स में भी 7% की गिरावट देखी गई. 

आगे क्या?

22,000 का स्तर निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. अमेरिका और अन्य देशों की आर्थिक नीतियां, खासकर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाने की योजना, बाजार की दिशा तय कर सकती है. टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक, 21,800 से 22,000 का जोन बाजार में महत्वपूर्ण रहेगा. बाजार के निवेशकों को अगले कुछ दिनों तक सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, आने वाले दिनों में हलचल जारी रह सकती है.  निवेशकों को लंबी अवधि की रणनीति के तहत अपने निर्णय लेने चाहिए. 

यहां देखें मार्केट राउंडअप का वीडियो

यह भी पढ़ें: 

Personal Finance: तेजी से क्यों गिर रहा शेयर बाजार, कब आएगा इसमें उछाल? ऐसे वक्त में क्या करें?
 

    follow google newsfollow whatsapp