3 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 27% टैरिफ बढ़ाने के फैसले का सीधा असर दिखा. बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई और दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला. ट्रंप के इस फैसले के कारण एशियाई बाजारों में कमजोरी देखी गई, जिससे भारतीय बाजार भी प्रभावित हुआ.
ये भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का बाजार ने दिया मुंहतोड़ जवाब, निवेशकों की हुई बंपर कमाई
ADVERTISEMENT
सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 805.58 अंक (1.05%) गिरकर 75,811.86 तक पहुंच गया, जबकि निफ्टी 182.05 अंक (0.78%) गिरकर 23,150.30 पर आ गया. दिन के दौरान सेंसेक्स ने 809.89 अंकों की गिरावट के साथ 75,807.55 का निचला स्तर छुआ, वहीं निफ्टी 80.60 अंक गिरकर 23,251.75 तक पहुंचा. हालांकि, कुछ रिकवरी के बाद कारोबार समाप्त होने पर सेंसेक्स 322.08 अंक (0.42%) की गिरावट के साथ 76,295.36 पर और निफ्टी 82.25 अंक (0.35%) गिरकर 23,250.10 पर बंद हुआ.
यहां देखें वीडियो:
ये खबरें भी पढ़ें:
ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाते हुए पीएम मोदी को लेकर क्या बात कही?
पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम है गजब की, 5 लाख लगाकर पा सकते हैं 2 लाख रुपए से ज्यादा
ADVERTISEMENT