भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार, 21 अप्रैल को चौथे लगातार सत्र में जबरदस्त तेजी दिखाई. सेंसेक्स 855 अंकों की बढ़त के साथ 79,180 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 ने 24125 का स्तर छूकर दिन का क्लोजिंग दिया. इस तेजी का सबसे बड़ा योगदान बैंकिंग शेयरों से मिला, जहां बैंक निफ्टी ने 1,014 अंकों की तेजी के साथ 55,304 के ऑल टाइम हाई पर क्लोजिंग दी. बाजार की मौजूदा रफ्तार का आधार HDFC Bank और ICICI Bank जैसे दिग्गज बैंकों के बेहतर Q4 नतीजे हैं, जिन्होंने निवेशकों का विश्वास मजबूत किया. इसके साथ ही अमेरिका की उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत आगमन और भारत-अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील की उम्मीदों ने बाजार को सकारात्मक बनाए रखा.
ADVERTISEMENT
ब्रॉडर मार्केट्स की बात करें तो निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 2% से अधिक की तेजी रही. विश्लेषकों का मानना है कि अब मिडकैप शेयर नतीजों के दम पर बाजार की दिशा तय करेंगे. हालांकि, कमजोर नतीजों की स्थिति में शेयरों में तेज गिरावट (एक्सीडेंट) की भी आशंका है. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप $5 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है, जो एक अहम मनोवैज्ञानिक स्तर माना जाता है. वहीं, विदेशी निवेशक (FIIs) भी रिजल्ट सीजन में अब तक खरीदारी के मूड में नजर आ रहे हैं. रुपये ने भी आज बेहतर प्रदर्शन किया और यह डॉलर के मुकाबले 24 पैसे मजबूत होकर ₹85.14 पर बंद हुआ. यह विदेशी निवेशकों के लिए एक पॉजिटिव सिग्नल है.
यहां देखें मार्केट राउंडअप का पूरा वीडियो:
ये खबर भी पढ़ें: UPI से पेमेंट करने पर देना होगा चार्ज? क्यों बार-बार ठप हो रहा ये? इसके पीछे की असली कहानी क्या है?
ADVERTISEMENT