Stock market update: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का बाजार ने दिया मुंहतोड़ जवाब, निवेशकों की हुई बंपर कमाई

अमेरिका के संभावित जवाबी टैरिफ से पहले भारतीय शेयर बाजार ने दमदार प्रदर्शन किया. सेंसेक्स 593 अंक चढ़ा, जबकि निफ्टी 23,332 पर बंद हुआ. बैंक और मिडकैप शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई, जिससे निवेशकों में उत्साह बढ़ा.

NewsTak

रजत देवगन

• 07:44 PM • 02 Apr 2025

follow google news

अमेरिका के जवाबी टैरिफ के एलान से पहले बुधवार यानी 2 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों तेजी के साथ बंद हुए. दिनभर के कारोबार में निफ्टी 23,350 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा और आखिर में 167 अंक चढ़कर 23,332 पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 593 अंक बढ़कर 76,617 के स्तर पर पहुंचा. बाजार में हर सेक्टर में खरीदारी देखी गई, जिससे निवेशकों के चेहरे पर खुशी छा गई.

Read more!

बैंक और मिडकैप में जोरदार उछाल

निफ्टी बैंक इंडेक्स 1% से ज्यादा यानी 521 अंक चढ़कर 51,348 पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स ने तो और भी कमाल दिखाया, जो 1.5% से ज्यादा यानी 823 अंक बढ़कर 52,053 पर पहुंचा. रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई. इसके अलावा आईटी, फार्मा, ऑटो और PSU बैंक जैसे सेक्टर्स में भी निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया. बाजार में हर 1 शेयर में कमजोरी के बाद 3 शेयरों में तेजी देखी गई, जो बाजार के मजबूत रुझान को दिखाता है.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी टाटा कंज्यूमर (+6.91%), जोमैटो (+4.80%), टाइटन (+3.86%), इंडसइंड बैंक (+2.97%) और टेक महिंद्रा (+2.10%) में दिखी. वहीं, कुछ शेयरों में गिरावट भी आई, जैसे BEL (-3.27%), नेस्ले (-1.22%), अल्ट्राटेक (-0.91%) और बजाज फिनसर्व (-0.81%). F&O सेगमेंट में कल्याण ज्वैलर्स (+11.5%), टाटा कंज्यूमर (+7.1%) और लोढ़ा (+5.2%) टॉप गेनर्स रहे, जबकि BEL (-3.2%) और M&M फाइनेंशियल (-2.7%) में कमजोरी दिखी.
मिडकैप में कल्याण ज्वैलर्स (+11.8%), डीबी रियल्टी (+11.6%) और वी-मार्ट (+10.6%) ने शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, सेंट्रल बैंक (-10.8%), एस्ट्राजेनेका (-4.8%) और फोर्टिस (-3.6%) जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई.

सेक्टर्स का हाल

रियल्टी सेक्टर में लोढ़ा (+5.2%), गोदरेज प्रॉपर्टीज (+5.2%) और प्रेस्टीज (+3.9%) जैसे शेयर चमके. फाइनेंशियल सेक्टर में PFC (+2.7%), HDFC AMC (+2.3%) और HDFC बैंक (+1.7%) में खरीदारी हुई. FMCG में टाटा कंज्यूमर (+6.9%) और ब्रिटानिया (+2.8%) आगे रहे. आईटी में टेक महिंद्रा (+2.1%) और इन्फोसिस (+1.5%), ऑटो में टीवीएस मोटर (+2.2%) और मारुति (+1.8%), और फार्मा में ल्यूपिन (+2.9%) और डिविस लैब्स (+2.2%) ने अच्छा प्रदर्शन किया.

बाजार का मूड

ट्रंप के टैरिफ एलान की खबर के बावजूद भारतीय बाजार पर इसका कोई नकारात्मक असर नहीं दिखा. निवेशकों ने हर सेक्टर में खरीदारी की और बाजार को मजबूती दी. जानकारों का कहना है कि बाजार अभी मजबूत स्थिति में है, लेकिन आने वाले दिनों में टैरिफ का असर फार्मा सेक्टर पर दिख सकता है. फिलहाल, निवेशकों का भरोसा बरकरार है और बाजार ने शानदार तरीके से दिन का अंत किया.

यहां देखें वीडियो:

 

    follow google newsfollow whatsapp