Stock Market Update: अमेरिका संकट को बाजार ने भुनाया, अब कॉन्ट्रा ट्रेड की बनी संभावना

अमेरिकी संकट को बाजार ने भुनाया हैं,कॉन्ट्रा ट्रेड की बनी संभावनाएं.शेयर बाज़ार किस ओर जा रहा है ये समझना मुश्किल लग रहा है.मंगलवार को बाज़ार की चाल को देखकर लगता है कि बाज़ार अमेरिकी संकट को भुना गया है.सोमवार को अमेरिकी मार्केट बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ.

तस्वीर: बिज तक.

तस्वीर: बिज तक.

रजत देवगन

• 08:48 PM • 11 Mar 2025

follow google news

Stock Market Update: अमेरिकी संकट को बाजार ने भुनाया हैं,कॉन्ट्रा ट्रेड की बनी संभावनाएं.शेयर बाज़ार किस ओर जा रहा है ये समझना मुश्किल लग रहा है.मंगलवार को बाज़ार की चाल को देखकर लगता है कि बाज़ार अमेरिकी संकट को भुना गया है.सोमवार को अमेरिकी मार्केट बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ.

Read more!

इसके अलावा इंडसइंड बैंक की भी निगेटिव ख़बर थी लेकिन बाज़ार ने दोनों ख़बरों को आखिरी घंटों में दरकिनार कर दिया और बाज़ार ने गिरावट से रिकवर होकर सपाट क्लोजिंग दी. इसका मतलब है कि बाज़ार में बुल्स और बीयर्स की तगड़ी टक्कर चल रही है. निचले स्तरों पर खरीदारी और ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली दिख रही है.

12 मार्च को कैसी रहेगी चाल?

अब आते है बुधवार को बाज़ार की चाल कैसी रह सकती है. बाज़ार में कॉन्ट्रा ट्रेड की संभावना ज्यादा दिख रही है, कॉन्ट्रा ट्रेड का मतलब ऊपरी स्तर पर मुनाफा वसूली और निचले स्तर पर खरीदारी है. मंगलवार को निफ्टी 22 हजार 314 का लो लगाया, और यहां से तुरंत वापसी कर गया. निफ्टी के लिए 22 हजार 400 के स्तर को तोड़ना मुश्किल लग रहा है. यानी ये ही निफ्टी का सपोर्ट माना जा रहा है, वही निफ्टी के लिए 22700-22750 के स्तर को तोड़ना मुश्किल लग रहा है, इस हफ्ते निफ्टी का हाई 22 हजार 676 है. अगर 12 मार्च या 13 मार्च को निफ्टी ने 22 हजार 700 के स्तर को तोड़ा तो हो सकता है आगे की चाल बनती दिखे.

आज का सुपरहिट शेयर

Tata Communications

  • शेयर 8.36% चढ़कर ₹1,488 पर बंद
  • 6 महीने में -25%, 1 साल में -24% टूटा

 ICICI Securities ने रेटिंग बढ़ा 

  • रेटिंग ‘Hold’ से ‘Buy’ की
  • लक्ष्य ₹1,690 से बढ़ाकर ₹1,840 किया
  • शेयर का रिस्क-रिवॉर्ड आकर्षक हुआ
  • इस ख़बर से शेयर में खरीदारी

Bharti Hexacom

  • शेयर 9.32% चढ़कर ₹1,460 पर बंद
  • 6 महीने में +18.13%, 1 साल में +79.52% चढ़ा 
  • मोतीलाल ओसवाल ने शेयर का लक्ष्य बढ़ाया
  • लक्ष्य ₹1340 से बढ़ाकर ₹1625 किया
  • कंपनी का आउटलुक मजबूत- मोतीलाल ओसवाल
  • इसी ख़बर के बाद शेयर में खरीदारी

आज का फिस्ड्डी शेयर

IndusInd Bank

  • शेयर -27.16% गिरकर ₹656 पर बंद
  • 6 महीने में -54%, 1 साल में -57.38% गिरा
  • डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो की अकाउंटिंग में गड़बड़ी मिली
  • दिसंबर 2024 तक के नेट वर्थ का 2.35% हिस्सा प्रभावित
  • इस घटना से बैंक पर ₹2100 करोड़ का असर होगा  
  • आंतरिक समीक्षा में गड़बड़ी का खुलासा 
  • इसी ख़बर से शेयर में भारी बिकवाली

आज क्या हुआ?

  • शेयर बाज़ार की फ्लैट क्लोज़िग
  • सेंसेक्स 13 अंक टूटा, निफ्टी 37 अंक चढ़ा
  • निवेशकों के ₹68,000 करोड़ कमाए
  • छोटे-मझौले शेयरों में मिलाजुला कारोबार
  • फाइनेंशियल, रियल्टी, हेल्थकेयर शेयरों में खरीदारी
  • मिडकैप टेलीकॉम शेयर भी दौड़े
  • बैंकिंग, ऑटो, IT, FMCG शेयर टूटे
  • निफ्टी के 50 में से 33 शेयर चढ़े, 17 टूटे
  • सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर चढ़े, 15 टूटे

यहां देखें पूरा अपडेट

 

    follow google newsfollow whatsapp