मंगलवार का दिन बाजार के लिए मंगलमय साबित हुआ. शेयर बाजार में 2 महीने की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स ने फिर से 75,000 के स्तर को पार कर गया है. सेंसेक्स 1131, निफ्टी 325 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली. छोटे-मझोले शेयरों से भी बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला. निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों हरे और 3 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर चढ़े, 4 गिरें. निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ की बढ़त देखने को मिली
ADVERTISEMENT
19 मार्च को कैसी रहेगी चाल?
मंगलवार को निफ्टी ने 7 दिन की रेंज से बाहर निकल गया. कॉल राइटर्स बुरी तरह फंस गए. संस्थागत निवेशकों की शॉर्ट कवरिंग से बाजार को सहारा मिला. अब बाजार की नजर फेड चेयरमैन जेरोम पोवेल के फैसले पर है. निफ्टी ने बीते सत्र में बुलिश कैंडल के साथ रेंजिस्टेंस को ब्रेक किया है. ये ब्रेकआउट बुल्स के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने का काम कर रहा है.
ये इशारा है कि बाजार पर फिर से बुल्स की पकड़ मजबूत हो रही है. निफ्टी के लिए नीचे 22600-22700 का स्तर टूटना मुश्किल होगा. अब निफ्टी 23000-23100 की ओर कूच कर सकता है. फिलहाल निवेशकों को लपक कर खरीदने से बचना चाहिए. ट्रंप और पुतिन की बातचीत का बाज़ार पर असर होगा.
Index | Value | Change | % Change |
---|---|---|---|
Nifty | 22,834 | +325 | +1.45% |
Nifty Bank | 49,314 | +960 | +1.99% |
Sensex | 75,301 | +1,131 | +1.53% |
कटेगरी | टॉप गेनर्स और लूजर्स |
---|---|
Nifty Gainers | ICICIBank (+3.35%), L&T (+3.07%), ShriramFin (+3.00%), M&M (+2.95%), TataMotors (+2.69%) |
Nifty Losers | BajajFinsv (-1.34%), TechM (-0.50%), BhartiAirtel (-0.44%) |
F&O Gainers | Paytm (+7.6%), PolicyBazaar (+7.3%), Zomato (+7.1%), IIFL (+5.9%), CDSL (+5.8%) |
F&O Losers | ChambalFert (-1.7%), BajajFinsv (-1.4%), Pidilite (-0.7%), BhartiAirtel (-0.7%), SRF (-0.7%) |
Midcap Gainers | Raymond (+13.9%), Mastek (+12.6%), MorepenLabs (+12.5%), TriTurbine (+11.7%), SulaVineyards (+9.6%) |
Midcap Losers | PowerIndia (-5.2%), Gensol (-5%), AartiPharma (-2.6%), KIMS (-2.4%), Atul (-2.3%) |
यहां देखें वीडियो
ADVERTISEMENT