शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी आने लगी है. लगातार दूसरे दिन यानी 6 मार्च गुरुवार को भी बाजार की चाल पर निवेशकों उछल पड़े. आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली. दरअसल पिछले कुछ दिनों से बाजार संभलने की कोशिश कर रहा है.
ADVERTISEMENT
दरअसल आज अंतरराष्ट्रीय बाजारों के हालात चकाचक थे. अमेरिकन मार्केट चढ़ कर बंद हुए थे, क्योंकि वहां पर खबर थी कि डोनाल्ड ट्रंप ट्रेड टफ को लेकर थोड़ा नर्म रुख अपना सकते हैं. एशियन मार्केट का मूड माहौल भी ठीक था. इधर भारत में बाजार 22476 के लेवल पर खुला और 22491 के लेवल तक गया.
ये शुरुआती तेजी पांच मिनट तक ही टिक पाई. फिर बहुत तेजी से बाजार नीचे आने लगा. 9 बजकर 50 मिनट पर फिर से खरीदारी शुरू हो गई. ग्यारह बजे तक हम चढ़े फिर ग्यारह साढ़े ग्यारह बजे गिरे. साढ़े ग्यारह के बाद फिर से चढ़ गए. इस तरह मार्केट में चढ़ाव-उतार होता रहा. बाजार एक एक सिंगल डायरेक्शन में ऊपर नहीं गया था, लेकिन वीकली ऑप्शंस एक्सपायर हो रहे थे. निफ्टी के तो कॉल राइटर्स हावी हो सकते थे.
इंडेक्स | क्लोजिंग | बदलाव (अंक) | बदलाव |
Nifty | 22544 | +207 | +0.93% |
Nifty Bank | 48627 | +137 | +0.28% |
Sensex | 74340 | +609 | +0.83% |
पोजीशन इस तरीके की अभी बन गयी है कि बाज़ार एक तो जो भी रेजिस्टेंस ऊपर मिल रहा है वो रेजिस्टेंस तोड़ने की कोशिश कर रहा है. वहीं डिप्स में भी मार्केट में खरीदारी आ रही है. बहुत ज्यादा बीट डाउन है, ज्यादा गिरने को तैयार नहीं है. फिलहाल 22544 के लेवल पर निफ्टी बंद हो गया और ये दिन की ऊंचाईयां छूते छूते 207 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक 137 अंकों की बढ़त के साथ 48627 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स 609 अंकों की बढ़त के साथ 74340 के लेवल पर बंद हुआ. एडवांस 36 शेयर्स निफ्टी के चढ़ गए और मात्र 12 गिरे हैं.
MARKET OUTLOOK
- डोनाल्ड ट्रंप का नरम रुख बाज़ार के लिए पॉज़िटिव
- RBI ने 1.9 लाख करोड़ रु के OMOs, फॉरेक्स स्वैप की घोषणा की
- निफ्टी ने 04 मार्च को 21964.60 को Low लगाया था
- बाज़ार 3 दिनों में 580 अंकों की रिकवरी
- आज 2 बार गिरने की कोशिश नाकाम
- आज दिन के निचले स्तर से 299 अंक सुधरकर बंद
- बाज़ार में पुट राइटर्स का ज़ोर ज़्यादा
- निफ्टी को 22400-22450 के करीब सपोर्ट मिलेगा
- बाज़ार धीरे-धीरे अहम रेज़िस्टेंस लेवल पार कर रहा है
- आज निफ्टी ने 22450-22508 के गैप रेज़िस्टेंस को तोड़ा
- 22700-22800 के ज़ोन में रेज़िस्टेंस मिलेगा
- निफ्टी की 20 दिनों की औसत: 22702
- निफ्टी पर अगला गैप रेज़िस्टेंस 22668-22720
- इंट्रा-डे में गिरावट में सपोर्ट ज़ोन के पास ही ख़रीदना बेहतर
निफ्टी का औसत
- निफ्टी की 20 दिनों की औसत: 22702
- निफ्टी की 50 दिनों की औसत: 23139
- निफ्टी की 100 दिनों की औसत: 23520
- निफ्टी की 200 दिनों की औसत: 23467
सबकुछ ठीक नहीं है, लपककर न करें खरीदारी
फिलहाल लपककर खरीदारी ना करें. स्टॉक्स थोड़ा सा नीचे मिल जाए तो बहुत बढ़िया है. काउंटर स्पेसिफिक मार्केट रहने वाली है. ये मार्केट बहुत समय लेगी अपने आप को संभालने के लिए. ये तो एक बाउंस था जो ओवर ड्यू था, ओवरसोल्ड हो गए थे. वहां से खरीदारी होती हुई नजर आ रही है. सब कुछ ठीक नहीं हुआ है.
इंस्टीट्यूशन की वापसी में थोड़ा टाइम लग सकता है. अपने सौदों को कोई बहुत ओवर लेवरेज पोजीशन ना बनाएं, लेकिन सिस्टमैटिकली पोजीशन एड कर सकते हैं. बाजार ने ये प्रूफ कर दिया कि जब ओवरसोल्ड होंगे तो वहां से खरीदारी करने वाले भी बैठे हैं. तो ये कॉन्ट्रा ट्रेड होते हुए नजर आएंगे. जब डिप आए तब खरीदारी करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT