Personal finance : सुमन 22 साल की हैं और उनकी नौकरी लग गई है. सुमन की सैलरी टेक होम 40,000 रुपए महीने है. सुमन बैचलर हैं. उन्होंने 1 लाख रुपए लिमिट का एक क्रेडिट कार्ड भी ले लिया है. सुमन के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि वे इसे कैसे मैनेज करें कि कभी कर्ज के बोझ में दब न पाएं और उनकी लाइफ भी एंजॉयबल रहे. वो हर महीने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट भी बिना किसी दबाव के करती चलें और इसका सही इस्तेमाल भी.
ADVERTISEMENT
सुमन को कुछ शर्तों के साथ ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. हर चीज बिना कैलकुलेशन के भविष्य पर डालकर 'तब देखा जाएगा' जैसी थ्योरी से बचते हुए उन्हें एक प्रॉपर प्लान बनाना होगा. सुमन ने इस प्लान को फॉलो कर लिया तो वे न केवल अपना सिबिल स्कोर शानदार कर पाएंगी बल्कि अपने वित्त का बढ़िया प्रबंधन करते हुए वो हर जरूरतों को पूरा करने और शौक को जीने की तरफ आगे बढ़ सकती हैं.
क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं ये पेमेंट
यहां क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से बचें
क्रेडिट कार्ड के पेमेंट को ऐसे मैनेज करें
- हर महीने बिल की पूरी राशि समय पर चुकाएं ताकि ब्याज का बोझ न बढ़े.
- ऑटो डेबिट सेट करें ताकि पेमेंट कभी छूटे नहीं.
- कुल क्रेडिट लिमिट का 30-50% से ज्यादा उपयोग न करें. इससे क्रेडिट स्कोर पर सकारात्मक असर होगा.
क्रेडिट कार्ड के सही इस्तेमाल के ये हैं फायदे
- क्रेडिट स्कोर में सुधार: समय पर भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है.
- रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक: नियमित खर्चों पर फायदा उठाया जा सकता है.
- इमरजेंसी फंड: क्रेडिट कार्ड को आपात स्थिति में उपयोग किया जा सकता है.
सुमन के लिए ऐसा हो सकता है मासिक प्लान
ये गलती न करें
- फर्जी ऑफर्स से सतर्क रहें. स्पैम लिंक या स्कैम से बचें.
- वार्षिक शुल्क का ध्यान रखें. यदि क्रेडिट कार्ड में छिपे चार्ज हैं, तो उसे समय रहते जानें.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT