जवानी में निवेश का ये मंत्र समझ लिया तो मौज में कटेगा बुढ़ापा, मिलेगी 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम

News Tak Desk

13 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 13 2024 2:21 PM)

हम आपको ऐसे निवेश (Investing for old age) के बारे में बता रहे हैं जिसे 25 साल की उम्र में करना शुरू कर दिया तो 5 करोड़ 19 लाख से ज्यादा की रकम 60 साल बाद मिलेगी.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

महंगाई दर को ध्यान में रखकर करें बुढ़ापे के लिए निवेश, जोड़ सकते हैं अच्छी रकम.

point

SIP के जरिए आप जवानी में निवेश कर बुढ़ापा आसान कर सकते हैं.

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग रोज के खर्चों में खुद को इतना उलझा लेते हैं कि बुढ़ापे का इंतजाम करना भूल जाते हैं. नौकरी करते-करते शादी, फिर बच्चे और बढ़ते खर्च के बीच ये सोच ही नहीं पाते कि बुढ़ापे में उनका क्या होगा. इस महंगाई के दौर में अपना जीवन कैसे बिताएंगे? फिर निवेश की तरफ बढ़ते हैं ताकि बुढ़ापा आसानी से कट जाए. हालांकि निवेश में जितनी देर होगी निवेश की रकम बढ़़ानी पड़ेगी नहीं तो रिटर्न कम मिलेगा. 

हम आपको ऐसे निवेश (Investing for old age) के बारे में बता रहे हैं जिसे 25 साल की उम्र में करना शुरू कर दिया तो 5 करोड़ 19 लाख से ज्यादा की रकम 60 साल बाद मिलेगी. इससे बुढ़ापा फुल मौज में कट जाएगा. हालांकि आज 5 करोड़ 19 लाख की जो वैल्यू है वो आज से 20 या 30 साल बाद वही नहीं रहेगी. यानी आपको महंगाई दर को भी ध्यान में रखना होगा. मसलन आज यदि जो खर्च आप 1 लाख रुपए में पूरा करते हैं 20 साल बाद उसकी कॉस्ट बढ़ जाएगी. 

मान लीजिए महंगाई दर 4 फीसदी बनी रही तो 20 साल बाद 1 लाख रुपये के सामान के लिए आपको 1 लाख 19 हजार रुपये खर्च करने होंगे. महंगाई दर बढ़ भी सकती है. इसलिए निवेश और उसके रिटर्न को समझने के लिए महंगाई दर को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है ताकि आपको इस बात की क्लेरिटी रहे कि जो रिटर्न आपको आज से 20 साल बाद मिलने वाला है वो आपके लिए तब तक कितनी मुफीद होगी. 

आज 50 हजार रुपए में चलता है घर, 30 साल बाद कितना खर्च होगा?

इसके लिए महंगाई दर को ध्यान में रखकर एक आंकलन कीजिए कि आज यदि आपके घर का खर्च 50 हजार रुपए में चल जाता है. 30 बाद आपके घर खर्च के लिए कितना पे करना होगा. देखा जाए तो 30 साल बाद ये रकम लगभग 3 गुनी बढ़ जाएगी. यानी आपको प्रति माह घर खर्च के लिए डेढ़ लाख रुपए पे करने पड़ेंगे. 

8000 प्रति माह निवेश पर मिलेंगे 5 करोड़ 19 लाख

मान लेते हैं कि आप 25 साल की उम्र से बुढ़ापे के लिए निवेश करना शुरू कर देते हैं. प्रति माह यदि 8,000 रुपए सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में डालते हैं तो 35 साल बाद 5 करोड़ 19 लाख रुपये की रकम जोड़ सकते हैं. ये रकम हमने 12 फीसदी सालाना रिटर्न के आधार पर निकाली है. ये ज्यादा भी हो सकती है. अब अगर आपकी उम्र 30 साल है तो आपकी रिटायरमेंट 30 साल बाद होगी. 30 साल में 5 करोड़ की रकम जोड़न के लिए आपको 14 हजार 500 रुपये की SIP प्रति महीने करनी होगी. इस तरह से आप 30 साल में 5 करोड़ 11 हजार रुपये जोड़ सकते हैं. 

कापाउंड इंट्रेस्ट से बढ़ती रकम

तो यहां आपको कंपाउंटिंग का जादू समझ में आ गया होगा. कैसे आप छोटी सी रकम से इतना बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. हमने आपको रिटर्न बताया है वो भी 12 फीसदी पर. आज के समय में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स 20-22 फीसदी तक का रिटर्न दे रहे हैं. तो आप अच्छे फंड और अपना रिस्क देखते हुए SIP की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसे में आप अपना बुढ़ापा शानदार कर सकते हैं. आपको किसी के सामने अपने खर्चों के लिए हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा. आप अपनी मर्जी के हिसाब से विदेशी टूर और लग्जरी  कार का सपना पूरा कर सकते हैं.

स्टोरी : श्रेया ठाकुर 

यह भी पढ़ें:

Gold-Silver Rate today: ज्वैलरी खरीदारों के लिए खुशखबरी, सोने-चांदी के भाव गिरे!
 

    follow google newsfollow whatsapp