महज 250 रुपए की मंथली SIP पर पा सकते हैं ढाई लाख रुपए, छोटे निवेशकों के लिए जल्द आ रहा ये धमाका

personal finance : सेबी ने अपने निवेशकों के लिए अब एसआईपी महज 250 रुपए मंथली से शुरू करने का ऑफर देने वाली है. ये कब से शुरू होगा इसकी तरीख अभी तय नहीं है.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

बृजेश उपाध्याय

22 Jan 2025 (अपडेटेड: 23 Jan 2025, 03:34 PM)

follow google news

रमेश की उम्र 30 साल है. वे एक फैक्ट्री में काम करते हैं. उनकी महीने की तनख्वाह 30,000 रुपए है. ये शादीशुदा हैं और इनकी एक बेटी भी है. इनके पास पैसे बहुत कम बच पाते हैं. ये एसआईपी शुरू करना तो चाहते हैं पर महीने का 500 रुपए लगाना और फायदे के अलावा इसके जोखिम को समझना इनके लिए चुनौती भरा है. 

Read more!

चूंकि सेबी ने अपने निवेशकों के लिए अब एसआईपी महज 250 रुपए मंथली से शुरू करने का ऑफर देने वाली है.  ये कब से शुरू होगा इसकी तरीख तो तय नहीं है पर सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच ने बताया कि छोटे निवेशकों को म्यूचुअल फंड में जोड़ने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही इसे लागू भी किया जाएगा. 

250 रुपए मंथली SIP क्यों? 

अक्सर छोटी आय वाले निवेशक बड़ी एसआईपी या म्युचुअल फंड में बड़ी रकम लगाकर रिस्क लेने से हिचकिचाते हैं. उनके पास मंथली पैसे इतने भी नहीं होते हैं कि वे निवेश कर पाएं . रमेश के सामने भी ऐसी ही समस्या है. अब रमेश जल्द ही 250 रुपए से SIP शुरू कर सकते हैं. बाद में इनकी सैलरी में इजाफा होगा और ये इसके जोखिम के साथ लॉन्ग टर्म बेनिफिट को समझ पाएंगे तो 250 रुपए मंथली से अपनी राशि बढ़ाकर अपना फायदा भी बढ़ा सकते हैं. 

250 ₹ की SIP के साथ रमेश का मंथली बजट ऐसा होगा 

  • कुल आय: ₹30,000
  • बच्चे की फीस+पढ़ाई पर खर्च: ₹2,000
  • अन्य खर्च (अनुमानित): ₹15,000 (खाना, किराया, बिल, यात्रा आदि)
  • मेडिकल और अन्य खर्च: ₹5000
  • गांव में पैसे भेजने हैं: ₹5000
  • SIP: ₹250
  • बचत: ₹30,000 - (₹2,000 + ₹250 + ₹15,000+₹5,000+₹5000) = ₹2,750

तो...और लोकप्रिय होने जा रही SIP 

  • छोटी रकम से शुरुआत: महज 250₹ से निवेश संभव.  
  • डिसीप्लिन्ड सेविंग्स: SIP नियमित बचत की आदत सिखाती है.
  • लॉन्ग टर्म ग्रोथ: लंबे निवेश पर कंपाउंडिंग का मिलता है फायदा. 
  • रिस्क कम करने का तरीका: SIP में छोटी राशि लगाकर बाजार की अस्थिरता के प्रभाव को कम किया जा सकता है. 

SIP की तरफ बढ़ रहा लोगों का रूझान 

दिसंबर 2024 में SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश का एक नया रिकॉर्ड बना है. इस महीने कुल 26,459 करोड़ रुपये का निवेश SIP के जरिए किया गया. यह आंकड़ा नवंबर 2024 के मुकाबले 1,139 करोड़ रुपये ज्यादा है. हालांकि पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद निवेशकों का भरोसा म्यूचुअल फंड पर लगातार बढ़ रहा है. 

वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव निवेशकों के लिए एक चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन SIP की खासियत यह है कि यह रुपये की औसत लागत (Rupee Cost Averaging) के जरिए आपके जोखिम को कम करता है. जब बाजार गिरता है, तो आपकी राशि से ज्यादा यूनिट्स खरीदी जाती हैं. वहीं, बाजार चढ़ने पर कम यूनिट्स खरीदी जाती हैं. इससे लंबे समय में निवेश पर अच्छा औसत रिटर्न मिलता है. 

SIP में कम से कम कितने साल के लिए करें निवेश ? 

अगर आप म्यूचुअल फंड में लगातार 5 साल या उससे अधिक समय तक निवेश करते हैं, तो कंपाउंडिंग के जरिए आपका निवेश अच्छा रिटर्न दे सकता है. उदाहरण के लिए, यदि आप हर महीने 1,000 रुपये SIP में लगाते हैं और औसतन 12% का रिटर्न मिलता है, तो 10 साल में आपका कुल निवेश लगभग 2 लाख रुपये होगा, लेकिन उसका मूल्य बढ़कर करीब 2.3 लाख रुपये तक हो सकता है. 

इनपुट : Biz Tak

यह भी पढ़ें: 

सुरक्षित निवेश और इनकम टैक्स में छूट पाना है तो PPF है बेस्ट, 12,500 मंथली जमा करने पर मिलते हैं 40 लाख
 

    follow google newsfollow whatsapp