नौकरी मिलते ही कर लिया ये काम तो 20 साल बाद होगा 1 करोड़ का बड़ा फंड, कर सकते हैं सपने साकार

Personal finance : अपने सारे काम करते हुए सैलरी के 20 फीसदी हिस्से का SIP का 1 करोड़ का फंड बनाने के टारगेट को आसानी से क्रैक कया जा सकता है.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

बृजेश उपाध्याय

17 Jan 2025 (अपडेटेड: 17 Jan 2025, 09:12 AM)

follow google news

हर युवा चाहता है कि एक समय के बाद उसे नौकरी न करनी पड़ी. वो अपने पसंद का बिजनेस करे या वो काम जो वो चाहता हो. बात पैसे पर आकर अटक जाती है. पैसा नहीं होने पर नौकरी करना मजबूरी हो जाती है. नितिन के पास भी पैसे नहीं हैं. अब उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर नौकरी शुरू कर दी. वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उसकी उम्र 21 साल है. उसकी मंथली सैलरी टेक होम 48 हजार रुपए हैं. नितिन बैचलर हैं. अब नितिन के सामने सवाल ये है कि वे अपनी मंथली सैलरी में बजट कैसे बनाएं कि सैलरी एंजॉय करने के साथ जरूरतें भी पूरी हो सकें. साथ ही आने वाले 20 साल में बड़ा फंड भी इकट्‌ठा हो जाए. 

Read more!

नितिन को अपनी सैलरी मैनेज के लिए सबसे बेस्ट तरीका है "50-30-20" रूल. इस तरह नितिन शुरूआत में अपने तमाम खर्चों के साथ निवेश को भी आसानी से मैनेज कर सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं नितिन का मासिक बजट प्लान. 

नितिन का मासिक बजट प्लान (48,000 रुपए टेक होम)

50 फीसदी (जरूरी खर्चे):  24,000 रुपए 

  • रेंट/EMI: 10,000 रुपए
  •  ग्रॉसरी और खाने का खर्च: 6,000 रुपए
  • बिजली, इंटरनेट, और अन्य बिल: 4,000 रुपए
  • यात्रा और पेट्रोल/पब्लिक ट्रांसपोर्ट: 4,000 रुपए

30% (लाइफस्टाइल खर्च): 14,400 रुपए 

  • मनोरंजन (मूवी, सब्सक्रिप्शन): 2,000 रुपए
  • शॉपिंग और कपड़े:  5,000 रुपए 
  • दोस्तों/परिवार के साथ आउटिंग: 7,000 रुपए

20% (सेविंग और निवेश): 10,000

20 साल में तैयार होगा 1 करोड़ का फंड

नितिन 10,000 रुपए निवेश कर सकते हैं. यदि इसका SIP कर दें तो 20 साल की नौकरी के बाद उन्हें एक बड़ी राशि 1 करोड़ के रूप में मिलेगा. यह राशि उनके भविष्य के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगी, जैसे रिटायरमेंट प्लानिंग, घर खरीदने का सपना, या बच्चों की पढ़ाई. औसतन 12% का वार्षिक रिटर्न (यह रिटर्न इक्विटी म्यूचुअल फंड्स हिस्ट्री के औसत पर आधारित है.) की दर से 20 साल में यह रकम 1 करोड़ रुपए हो जाएगी. 

इस 1 करोड़ के फंड का बेहतर मैनेजमेंट क्या होगा? 

नितिन यदि 1 करोड़ का फंड अपनी नौकरी में रहते हुए 41वें साल में जुटा लेते हैं तो वे अपना नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस निवेश को और आगे बढ़ा सकते हैं.  इन पैसों को अलग-अलग इन्वेस्ट कर सकते हैं.  नितिन चाहें तो अपना सपने का घर खरीद सकते हैं.   

इस फंड को ऐसे कर सकते हैं डिवाइड 

कहां निवेश करें? कितना करें?
आपातकालीन फंड ₹15 लाख
टैक्स-फ्री बांस  ₹20 लाख 
रिटायरमेंट फंड ₹35 लाख
इक्विटी निवेश ₹15 लाख
गोल्ड और अन्य निवेश ₹10 लाख
लाइफस्टाइल फंड ₹5 लाख

1 करोड़ रुपए निवेश कर हो सकती है मंथली इनकम

ब्याज दर (%)  सालाना ब्याज  मासिक ब्याज
6% ₹6,00,000  ₹50,000
7%   ₹7,00,000 ₹58,333
8%  ₹8,00,000 ₹66,667

 डिस्क्लेमर: निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें:  

सैलरी मैनेज करने के लिए नहीं लगाया ये फार्मूला तो हर वक्त यही कहेंगे- पैसे कहां जा रहे समझ नहीं आ रहा
 

    follow google newsfollow whatsapp