छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को नवा रायपुर में देश की अग्रणी सेमीकंडक्टर निर्माण कंपनी पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स के मेगा प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. दावा किया जा रहा है कि इस परियोजना के तहत कंपनी 1143 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, जिससे राज्य में हजारों युवाओं को हाई-पे सैलरी वाली नौकरियों के अवसर मिलेंगे.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर को राज्य के लिए ऐतिहासिक और गर्व का क्षण बताया. उन्होंने कहा, "इस कदम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. हम नवा रायपुर को छत्तीसगढ़ की ‘सिलिकॉन वैली’ के रूप में विकसित करने की दिशा में अग्रसर हैं."
डेढ़ लाख वर्ग फीट में बनेगा सेमीकंडक्टर प्लांट
पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स का यह प्लांट डेढ़ लाख वर्ग फीट में बनेगा और वर्ष 2030 तक 10 अरब चिप्स का निर्माण करेगा. इन चिप्स का उपयोग 5G, 6G, 7G नेटवर्क, लैपटॉप, ट्रांजिस्टर, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में किया जाएगा. प्लांट के निर्माण से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
देश का छठा सेमीकंडक्टर निर्माण राज्य बना
भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग तेज़ी से विकसित हो रहा है और अब छत्तीसगढ़ भी इस दौड़ में शामिल हो गया है. इससे पहले कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात जैसे पांच राज्य इस क्षेत्र में सक्रिय थे. अब छत्तीसगढ़ छठा राज्य बन गया है जो सेमीकंडक्टर चिप्स के निर्माण में भागीदारी निभाएगा.
‘GATI’ मॉडल पर हो रहा विकास: ओ.पी. चौधरी
राज्य के वित्त एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में GATI मॉडल (Good Governance, Accelerating Infrastructure, Technology, Industrial Growth) पर काम कर रही है. उन्होंने कहा, "पहले छत्तीसगढ़ को स्टील, सीमेंट, पावर और माइनिंग के लिए जाना जाता था, लेकिन अब हम नई तकनीकी दिशाओं की ओर बढ़ रहे हैं ताकि क्वालिटी जॉब्स और FDI आकर्षित की जा सकें."
उन्होंने बताया कि यह सेमीकंडक्टर यूनिट अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगी, जहां 7nm, 5nm और 3nm टेक्नोलॉजी की चिप्स का निर्माण किया जाएगा.
इनपुट: सचिन कुमार (इंटर्न)
ये भी पढ़ें: 50 हजार की नौकरी छोड़ी, खोला गोलगप्पे कैफे – पीएम मोदी तक हो गए फैन, जानिए ईशा पटेल की सक्सेस स्टोरी!
ADVERTISEMENT