छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में 30 नक्सली मारे गए हैं. गुरुवार को बीजापुर मुठभेड़ में अब तक कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. वहीं कांकेर में कुल 4 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. जंगल में सरुक्षाबलों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुए हैं.
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए हैं. एनकाउंटर वाले इलाकों में सर्चिंग ऑपरेशन अभी जारी है. सुरक्षा बलों ने इस साल में अभी तक 77 नक्सलियों को ढेर किया है.
ADVERTISEMENT
कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा की खोज शुरू
इधर PLGA -1 का कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा की तलाश में सुरक्षा बल के जवान जुट गए हैं. सुरक्षा एजेंसियां हिड़मा की तलाश के लिए 125 से ज्यादा गांवों की टेक्निकल मैपिंग कर रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिक्योरिटी फोर्स छत्तीसगढ़, ओड़िशा और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित करीब 125 गांव का थर्मल इमेजिंग करवा रही है.
ये इलाके नक्सल प्रभावित हैं जहां हिड़मा के छिपे होने की आशंका है. इसके साथ ही इन इलाकों में नक्सलियों के बेस बने हुए हैं. सिक्योरिटी फोर्स इस इस काम में एनटीआरओ की मदद ले रहा है. जिससे इन इलाकों की मैपिंग की जा सके. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब भी सिक्योरिटी फोर्सेज इन इलाकों में ऑपरेशन के लिए निकलेंगे तो उन्हें सारे रास्तों की जानकारी भी होगी और साथ में नक्सलियों के खिलाफ बेहतर ऑपरेशन कोऑर्डिनेट करने में मदद मिलेगी.
DRG का एक जवान ढेर
इस ऑपरेशन में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) का एक जवान इस अभियान में शहीद हो गया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनकी शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. मुख्यमंत्री ने अभियान की कामयाबी पर सुरक्षाबलों के अदम्य साहस और जज्बे की सराहना की.
गृहमंत्री शाह ने जवानों की तरीफ की
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा- ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए. मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है.
यह भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़: नक्सलियों के नाक में दम करने वाले 8 DRG जवान शहीद, ऐसे जाल में फंसे ये खास कमांडो!
ADVERTISEMENT