DSP ने पहले महिला को दिया शादी का झांसा, फिर बनाए संबंध, और जब सच सामने आया तो हुआ कुछ ऐसा!

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक अधिकारी पर महिला ने दुष्कर्म और मारपीट का गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का दावा है कि अधिकारी ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और फिर इनकार कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

NewsTak

न्यूज तक

• 05:46 PM • 29 Mar 2025

follow google news

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डीएसपी रैंक के एक अधिकारी पर महिला ने दुष्कर्म और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है.  आरोपी अधिकारी का नाम विनोद मिंज है. अब इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर आराेपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. महिला ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब शादी की बात आई तो इनकार कर दिया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

Read more!

संबंध बनाए, शादी से किया मना

महिला के अनुसार डीएसपी विनोद मिंज और उसकी मुलाकात 2024 में थी.दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. फिर इसी बीच डीएसपी ने शादी का प्रस्ताव रखा. महिला का आरोप है कि इसी बहाने विनोद मिंज ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन अधिकारी ने बाद में शादी करने से मना कर दिया.

दो बच्चों का पिता है आरोपी

पीड़िता ने कहा कि बाद उसे बाद में पता चला कि डीएसपी विनोद मिंज पहले से शादीशुदा हैं और दो बच्चे का पिता है. महिला के अनुसार जब महिला ने डीएसपी पर शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी डीएसपी ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस ने दर्ज किया केस

अब इस मामले में पद्मनाभपुर थाना में आरोपी विनोद मिंज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. विनोद पर मिंज भारतीय दंड संहिता के अनुसार 115(2), 296, 351(3), 69 की धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़िए: महादेव ऐप घोटाले में CBI की छापेमारी पर भड़के भूपेश बघेल, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

    follow google newsfollow whatsapp