छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान तीन नक्सली मारे गए, इनमें से एक नक्सली पर लखों को इनाम था. बताया जा रहा है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सरेंडर की अपील के बाद यह राज्य में पहली बड़ी कार्रवाई है.
ADVERTISEMENT
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. के अनुसार, मुठभेड़ सुबह करीब 9 बजे हुई. इस दौरान जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर गई हुई थी. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम शामिल थीं. नक्सलियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में मौके से 3 की बॉडी बरामद की है. इस दौरान नक्सलियों के पास से 12 बोर राइफल, सिंगल शॉट राइफल और कई अन्य विस्फोटक और हथियार जब्त किए हैं.
5 लाख रुपये का था इनाम
मारे गए नक्सलियों में एक की पहचान अनिल पूनेम के रूप में हुई है, जो कि माटवाड़ा लोकल ऑर्गनाइजेशन स्क्वॉड (LOS) का कमांडर और एरिया कमेटी का सदस्य था. पूनेम पर 5 लाख रुपये का इनाम था और वह जनवरी में अंबेली गांव के पास हुए आईईडी ब्लास्ट का मुख्य साजिशकर्ता था. इस दौरान आठ सुरक्षा जवान सहित एक चालक शहीद हुए थे. वहीं, अन्य दो नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
अब तक 138 नक्सली ढेर
आईजी सुंदरराज के अनुसार राज्य में अब तक साल 2025 में कुल 138 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है. इसमें से अकेले बस्तर डिवीजन में 122 नक्सली शामिल थे. बता दें कि बस्तर डिवीजन के अंदर सात जिले आते हैं.
गृह मंत्री ने की थी अपील
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 5 अप्रैल को दंतेवाड़ा दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि 'नक्सली हमारे अपने लोग हैं और किसी की मौत पर खुशी नहीं होती.' इसके साथ ही उन्होंने नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की थी और कहा था कि सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है.
ADVERTISEMENT