Chhattisgarh News: उत्तर प्रदेश के बाद अब होली के दिन जुमे की नमाज में बदलाव कर दिया गया है. होली के दिन यहां दोपहर 1 बजे होने वाली नमाज अब 2-3 बजे के बीच होगी. ये निर्णय छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने लिया है. बोर्ड का मानना है कि साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए ये निर्णय लिया गया है. बोर्ड ने इस बाबत प्रदेश की सभी मस्जिदों को लेटर जारी कर दिया है.
ADVERTISEMENT
वक्फ बोर्ड के इस निर्णय का बीजेपी समेत दूसरी पार्टियों ने स्वागत किया है. बोर्ड का कहना है कि जुमे के दिन नमाजी दोपहर 12 बजे के करीब नमाज अता करने के लिए घरों से निकलते हैं. इस वक्त लोग होली खेल रहे होंगे. इस दौरान कोई विवाद की स्थिति न बने इसलिए नमाज की टाइमिंग बदल दी गई है.
अलर्ट मोड पर रहेगी पुलिस
इसके साथ ही प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी. प्रदेश के सेंसिटिव इलाकों में पुलिस की मुस्तैदी होगी. पुलिस गस्त करेगी. सीसीटीवी कैमरों से भी नगरानी रखी जाएगी. ध्यान देने वाली बात है कि होली का दिन और जुमा एक ही दिन पड़ने से कई प्रदेशों में इसको लेकर ऊहापोह के हालात बन गए हैं.
यूपी के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग टाइमिंग
यूपी में इसपर कई बयानबाजियां भी हो गई हैं. कुल मिलाकर नमाज का वक्त बदलकर 2 बजे का किया गया है. वहीं बिहार में नमाज को देखते हुए दोपहर 12 बजे से दो बजे के बीच होली खेलने के लिए मना किया गया है. यूपी के अलग-अलग जिलों में कहीं दोपहर 2 बजे तो कहीं दोपहर ढाई बजे नमाज का वक्त रखा गया है.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT