छत्तीसगढ़: आज होली के दिन बदला गया नमाज का वक्त, अलर्ट मोड पर रहेगी पुलिस

वक्फ बोर्ड के इस निर्णय का बीजेपी समेत दूसरी पार्टियों ने स्वागत किया है. बोर्ड का कहना है कि जुमे के दिन नमाजी दोपहर 12 बजे के करीब नमाज अता करने के लिए घरों से निकलते हैं.

Gorakhpur, Gorakhpur News, Gorakhpur Masjid Demolish, Gorakhpur Mosque Controversy, Gorakhpur Masjid controversy, gorakhpur masjid demolish news, gorakhpur masjid case, up news, गोरखपुर, यूपी न्यूज

यूपी में मस्जिदों को ढका जा रहा.

News Tak Desk

14 Mar 2025 (अपडेटेड: 14 Mar 2025, 12:41 PM)

follow google news

Chhattisgarh News: उत्तर प्रदेश के बाद अब होली के दिन जुमे की नमाज में बदलाव कर दिया गया है. होली के दिन यहां दोपहर 1 बजे होने वाली नमाज अब 2-3 बजे के बीच होगी. ये निर्णय छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड  ने लिया है. बोर्ड का मानना है कि साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए ये निर्णय लिया गया है. बोर्ड ने इस बाबत प्रदेश की सभी मस्जिदों को लेटर जारी कर दिया है. 

Read more!

वक्फ बोर्ड के इस निर्णय का बीजेपी समेत दूसरी पार्टियों ने स्वागत किया है. बोर्ड का कहना है कि जुमे के दिन नमाजी दोपहर 12 बजे के करीब नमाज अता करने के लिए घरों से निकलते हैं. इस वक्त लोग होली खेल रहे होंगे. इस दौरान कोई विवाद की स्थिति न बने इसलिए नमाज की टाइमिंग बदल दी गई है. 

अलर्ट मोड पर रहेगी पुलिस

इसके साथ ही प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी. प्रदेश के सेंसिटिव इलाकों में पुलिस की मुस्तैदी होगी. पुलिस गस्त करेगी. सीसीटीवी कैमरों से भी नगरानी रखी जाएगी. ध्यान देने वाली बात है कि होली का दिन और जुमा एक ही दिन पड़ने से कई प्रदेशों में इसको लेकर ऊहापोह के हालात बन गए हैं. 

यूपी के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग टाइमिंग

यूपी में इसपर कई बयानबाजियां भी हो गई हैं. कुल मिलाकर नमाज का वक्त बदलकर 2 बजे का किया गया है. वहीं बिहार में नमाज को देखते हुए दोपहर 12 बजे से दो बजे के बीच होली खेलने के लिए मना किया गया है. यूपी के अलग-अलग जिलों में कहीं दोपहर 2 बजे तो कहीं दोपहर ढाई बजे नमाज का वक्त रखा गया है. 

यह भी पढ़ें: 

छत्तीसगढ़: माओवादियों के सरेंडर करने पर अब राज्य सरकार कई सुविधाएं, कैबिनेट में 'पुनर्वास नीति-2025' मंजूर
 

    follow google newsfollow whatsapp