Chhattisgarh: बीजापुर में STF के वाहन को नक्सलियों ने बनाया निशाना, IED ब्लास्ट में बाल-बाल बचे जवान

एसटीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. यहां से मद्देड़ थाना इलाके से लौटते वक्त गोरला नाले के पास नक्सलियों ने इनके पिकअप वाहन को निशाना बनाया. पहले से प्लांट किए गए आईईडी को ब्लास्ट कर दिया.

NewsTak

तस्वीर: AI

News Tak Desk

24 Mar 2025 (अपडेटेड: 24 Mar 2025, 07:16 PM)

follow google news

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट में एसटीएफ के जवान बाल-बाल बच गए. नक्सलियों ने बीजापुर में गोरला नाला के पास मुख्य मार्ग पर एसटीएफ के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस धमाके में 2 जवानों को मामूली चोटें आई हैं. इन्हें मद्देड़ में प्राथमिक उपचार देने के बाद बीजापुर ले जाया गया. सुरक्षा बल आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. 

Read more!

बताया जा रहा है कि एसटीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. यहां से मद्देड़ थाना इलाके से लौटते वक्त गोरला नाले के पास नक्सलियों ने इनके पिकअप वाहन को निशाना बनाया. पहले से प्लांट किए गए आईईडी को ब्लास्ट कर दिया. इस धमाके में लोटे के छुटे टुकड़े से दो जवान घायल हो गए. वहीं ड्राइवर को भी हल्की चोट आई है. बीजापुर में इससे पहले भी नक्सली आईईडी ब्लास्ट कर बड़े स्तर पर जवानों को नुकसान पहुंचा चुके हैं. 

22 नक्सलियों ने किया सरेंडर 

इधर बीजापुर में ही 22 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इसमें से 6 ईनामी नक्सली भी शामिल हैं. बीजापुर में अब तक 107 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. 82 एनकाउंटर में मारे गए हैं. 143 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: 

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने जमीन में छिपाई थी बोरी, सुरक्षाबलों ने खोली तो निकल आई चौंकाने वाली चीजें!
 

    follow google newsfollow whatsapp