नवरात्रि पर गायब हुई भतीजी से चाचा ने की हैवानियत, पड़ोसी को फंसाने के लिए रची थी साजिश, खुल गया पूरा मामला

Chhattisgarh News: नवरात्रि के दिन कन्याभोज के लिए निकली मासूम बच्ची की लाश कार की डिग्गी में मिलने से सनसनी फैल गई. आरोप है कि बच्ची से दरिंदगी हुई है. पुलिस ने हत्या के आरोप में सगे चाचा को गिरफ्तार किया है. उस पर ये भी आरोप है कि उसने पड़ोसी को फंसाने के लिए उसकी कार का इस्तेमाल किया.

NewsTak

News Tak Desk

• 05:07 PM • 08 Apr 2025

follow google news

छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में एक बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां कार के अंदर से एक 6 साल की बच्ची की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया है कि बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने सगे चाचा को अरेस्ट किया है. आरोपी ने पड़ोसी को फंसाने उसकी कार का इस्तेमाल किया था. बताया जा रहा है कि बच्ची नवरात्री के दिन से गायब थी.

Read more!

नवरात्रि के दिन से गायब थी बच्ची

बताया जा रहा कि मासूम बच्ची नवरात्रि के दिन कन्याभोज के लिए सुबह करीब 9 बजे घर से निकली थी. जब वो शाम तक वह वापस नहीं लौटी, तो परेशान परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला. इस बीच खोजबीन करते हुए शाम को घर के पास पार्क में कार की डिक्की से बच्ची की लाश मिली.

कार मालिक के घर की तोड़फोड़

जैसे ही ये जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो वो आक्रोशित हो गए. उन्होंने कार मालिक के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ने स्थिति को नियंत्रण किया और बच्ची के शव को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले को लकेर परिजनों ने आरोपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

पड़ोसी को फंसाने की रची साजिश 

पुलिस इस मामले में खुलासा करते हुए बताया है कि नाबालिग के सगे चाचा ने ही उसकी हत्या की है. अराेपी ने पहले बच्ची को गला दबाकर मारा फिर पड़ोसी को फंसाने के लिए उसकी कार में लाश डाल दी. पुलिस के अनुसार, आरोपी को मालूम था कि कार का एक डोर खराब था. इसका इस्तेमाल उसने शव छिपाने के लिए किया.

पुलिस ने चाचा को किया अरेस्ट 

एएसपी दुर्ग ने बताया कि बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट मोहन नगर थाने में दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस जांच शुरू की और बच्ची की हत्या के आरोप में चाचा सोमेश में अरेस्ट किया. पुलिस के अनुसार, आरोपी के साथ परिवार का कोई पारिवारिक विवाद नहीं था. उन्होंने कहा कि आरोपी ने एक कार की डिक्की में शव को रख दिया था. उसे ये पता था कि कार की डिक्की बंद नहीं होती. उसने इसका फायदा उठाकर बच्ची के शव को कार में रख दिया. गर्मी की वजह से बच्ची के शरीर कला पड़ गया.

इनपुट: रघुनंदन पंडा

ये भी पढ़िए: 2 निकाह-3 बच्चों के बाद 12 वीं के छात्र पर आया शबनम का दिल, शिवानी बन मंदिर में की तीसरी शादी

    follow google newsfollow whatsapp