Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान कार में सवार एक महिला की मौत हो गई और अन्य लोग तीन लोग भो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज जिला हॉस्पिटल में चल रहा है. बताया जा रहा ही कि मृतक महिला भाजपा नेता की बेटी थी. ये घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई.
ADVERTISEMENT
डिवाइडर से टकराई कार
इस हादसे में भिलाई की 22 साल ऋचा कौशिक की मौत हो गई. वे भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी थी. वहीं, कार में मौजूद तीन अन्य दोस्त भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार की स्पीड बहुत तेज थी और नेशनल हाईवे 53 में रोड पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई. ये घटना पास में ही मौजूद एक पेट्रोल पंप लगे एक में सीसीटीवी कैद हो गई. फुटेज में दिखा रहा कि कार ने कई बार पलटी मारी और इस दौरान ऋचा कार की खिड़की से उछलकर 15 फीट दूर जमीन पर जा गिरी.
लौटते वक्त हुआ हादसा
ऋचा दोपहर के समय अपने दोस्तों के साथ दुर्ग के अंजोरा गई थी. बताया जा रहा था कि चारों दोस्तों ने एक ढाबे पर खाना खाया और शराब भी पी. इसके बाद ये सभी भिलाई लौट रहे थे और इस दौरान ये हादसा हो गया.
इलाज के दौरान मौत
इस हादसे के तुरंत बाद ऋचा को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उनके ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया और वह कोमा में चली गई. इसके कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई. ऋचा के साथ कार में मौजूद तीन युवक मयंक यादव, आयुष यादव और हर्ष यादव भी घायल हुए है. हादसे में इन तीनों को गंभीर चोटें आई हैं.
दादा से मिलने गई थी ऋचा
ऋचा के परिवार के मुताबिक वो होली पर मिलने पुराने घर गई थी. इस दौरान दादा ने उन्हें बाहर जाने से मना भी किया, लेकिन उन्होंने जल्दी लौटने का आश्वासन दिया था. लेकिन इसी बीच ये हादसा गया. उनकी मृत्यु से परिवार सदमे में है.
घटनास्थल से मिली शराब की बोतलें
पुलिस जांच में दुर्घटना स्थल से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. आरोप है कि हादसे से पहले युवाओं ने शराब का सेवन किया था. इस मामले में अब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT