छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के एक कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने अपने सीनियर ऑफिसर की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल ने ऑफिसर को 20 गोलियां मारी. जिससे अधिकारी की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
पोस्टमार्टम के लिए भेजी बॉडी
जानकारी के मुताबिक ये घटना आईटीबीपी की 38वीं बटालियन के मुख्यालय में सोमवार सुबह 9 बजे के करीब हुई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बॉडी को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
दोनों के हुई थी बहस
बताया जा रहा है कि परेड के दौरान कांस्टेबल सरोज कुमार यादव (32) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) देवेंद्र सिंह दहिया (59) के बीच बहस हो गई थी. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने कांस्टेबल की ड्रेस पर कुछ टिप्पणी की थी. इससे कांस्टेबल सरोज कुमार को गुस्सा आ गया और उसने अपनी सर्विस इंसास राइफल से एएसआई पर गोलियां चला दीं.
20 राउंड चलाई गोलियां
रिपोट्स के मुताबिक कांस्टेबल सरोज ने एएसआई दहिया पर 20 राउंड फायरिंग की. इससे एएसआई की वही पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये घटना बैरक के बाहर हुई. पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल सरोज कुमार यादव बिहार का निवासी था, जबकि मरने वाले एएसआई हरियाणा से थे.
पुलिस ने की जांच शुरू
इस मामले में अब पुलिस ने कांस्टेबल सरोज यादव को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें, इससे पहले भी जवान के द्वारा अपने साथी जवानों और अधिकारियों पर फायरिंग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
ये भी पढ़िए: Jaipur रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी करने वाले पति-पत्नी पकड़े गए, पूछताछ चौंकाने वाली वजह सामने आई
ADVERTISEMENT