'भाजपा आई.. बिजली गई'... आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बिजली कटौती के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन शुरु कर दिया है.. दिल्ली में विपक्ष की भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी लगातार रेखा सरकार को पॉवर कट को लेकर घेर रही है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता गुरुवार को दिल्ली में कश्मीरी गेट, आईटीओ, बुराड़ी विधानसभा, कालकाजी समेत कई हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में कार्यकर्ता ह्यूमन बैनर का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिन पर लिखा हुआ है, 'भाजपा आई और बिजली गई'.
दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं में आप कार्यकर्ता बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने इन बैनर्स को हटा दिया और प्रदर्शन को भी रोक लिया. पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने हाल ही में एक्स पर दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद पर तीखा हमला किया.
उन्होंने लिखा कि मंत्री जी के अपने विधानसभा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप है. नेता विपक्ष आतिशी लगातार एक्स पर बिजली कटने की शिकायतों को साझा कर रही हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता बिजली कटौती को लेकर दिल्ली की बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं. वहीं आप ने ये आरोप भी लगाए कि दिल्ली में जल्द ही बिजली के दाम भी बढ़ेंगे. हालांकि इन सभी आरोपों का ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने खंडन किया. आप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा..
आईटीओ में प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने रोक दिया. इसके अलावा भाजपा आई और बिजली गई के बैनर को भी हटा दिया गया. आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी सरकार को घेरने का काम कर रही है. बता दें कि रेखा सरकार को सत्ता संभाले अभी महज 42 दिन हुए हैं. बहरहाल दिल्ली के कई इलाकों से पावर कट की सूचनाएं आ रही हैं. जिनको आम आदमी पार्टी लगातार उठा रही है.
ADVERTISEMENT