दिल्ली में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक अपराधी गिरफ्त से इसलिए बाहर था क्योंकि पुलिस इसे पकड़ नहीं पा रही थी. न पकड़ पाने की एक ही वजह थी और वो थी बदबू. आरोपी को जैसे ही पुलिस पकड़ने के लिए पीछा करती तो वो पैंट में पोट्टी कर देता था. पुलिस वाले जब करीब पहुंचते तो बदबू से घबरा जाते. बस इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो जाता था.
ADVERTISEMENT
मामला सदर बाजार थाना इलाके का है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस को पता था कि जैसे ही वह इस शातिर बदमाश दीपक को पकड़ेगी वह अपना गंदा प्लान एक्टिवेट कर देगा.
इसलिए पुलिस ने पहले से ही मास्क लगा रखा था और हाथों में ग्लब्स पहन रखा था. इसलिए दीपक की गंदगी वाला प्लान इस बार काम नहीं आया और सदर बाजार थाना पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया. दीपक को उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
जानकारी के मुताबिक दीपक के खिलाफ चोरी के 6 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. दीपक को चाकू रखने का भी शौक है. वह चाकू को लकी मानता था, लेकिन अब तक की जानकारी के मुताबिक दीपक ने किसी को भी चाकू से घायल नहीं किया है.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT