Delhi: पुलिस पकड़ने आती तो पैंट में 'शौच' करके देता था चकमा, पुलिस ने निकाला इसका काट और पकड़ लिया

दिल्ली में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. कई मामलों के एक आरोपी को पकड़ने के लिए जब भी पुलिस आती थी तब वो अपने पैंट में पोट्‌टी कर देता था. पुलिस उसे पकड़ने से घबराती इसी बीच वो फरार हो जाता था.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

हिमांशु मिश्रा

26 Mar 2025 (अपडेटेड: 27 Mar 2025, 08:15 AM)

follow google news

दिल्ली में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक अपराधी गिरफ्त से इसलिए बाहर था क्योंकि पुलिस इसे पकड़ नहीं पा रही थी. न पकड़ पाने की एक ही वजह थी और वो थी बदबू. आरोपी को जैसे ही पुलिस पकड़ने के लिए पीछा करती तो वो पैंट में पोट्‌टी कर देता था. पुलिस वाले जब करीब पहुंचते तो बदबू से घबरा जाते. बस इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो जाता था. 

Read more!

मामला सदर बाजार थाना इलाके का है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस को पता था कि जैसे ही वह इस शातिर बदमाश दीपक को पकड़ेगी वह अपना गंदा प्लान एक्टिवेट कर देगा.

इसलिए पुलिस ने पहले से ही मास्क लगा रखा था और हाथों में ग्लब्स पहन रखा था. इसलिए दीपक की गंदगी वाला प्लान इस बार काम नहीं आया और सदर बाजार थाना पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया. दीपक को उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. 

जानकारी के मुताबिक दीपक के खिलाफ चोरी के 6 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. दीपक को चाकू रखने का भी शौक है. वह चाकू को लकी मानता था, लेकिन अब तक की जानकारी के मुताबिक दीपक ने किसी को भी चाकू से घायल नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: 

Justice Yashwant Verma के घर के बाहर मिले आधे जले नोट, सुप्रीम कोर्ट ने कैश कांड की जांच रिपोर्ट की सार्वजनिक!
 

    follow google newsfollow whatsapp