दिल्ली में अब मनचलों पर होगा कड़ा एक्शन, ईव टीजिंग रोकने के लिए जल्द तैनात होगी शिष्टाचार स्क्वाड

Delhi News: दिल्ली सरकार ने ईव टीजिंग और उत्पीड़न पर रोकने के लिए शिष्टाचार स्क्वायड का गठन कर रही है. इस स्क्वाड की तैनाती सिविल ड्रेस में संवेदनशील इलाकों में की जाएगा.

Representative Image (Photo Ai)

Representative Image (Photo Ai)

News Tak Desk

• 05:28 PM • 18 Mar 2025

follow google news

दिल्ली सरकार ने ईव टीजिंग और उत्पीड़न पर रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार की एंटी रोमियो स्क्वायड की तर्ज पर अब दिल्ली सरकार भी ईव टीजिंग रोकने के लिए शिष्टाचार स्क्वायड का गठन करने जा रही है. आपको बता दें कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनचलों पर कड़ा एक्शन लेने के लिए प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था.

Read more!

इसके तहत हर पुलिस थाने में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को अलग से तैनात किया गया था. ये पुलिसकर्मी स्कूल-काॅलेज, बाजारों मंदिर, भीड़-भाड़ वाले जगहों पर गश्त करते थे. इस दौरान इनका काम बेटियों और महिलाओं से बात कर उन्हें सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देना था. इसके साथ ही ये मनचलों के खिलाफ कार्रवाई भी करते थे.

ऐसा होगा शिष्टाचार स्क्वाड

बताया जा रहा है इस ईव टीजिंग स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, 8 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल होंगे. इनमें चार महिला पुलिसकर्मी भी होंगी. साथ ही इस दौरान पुलिसकर्मी की टेक्निकल मदद के लिए स्पेशल यूनिट से एक पुलिसकर्मी मौजूद रहेगा. इनके पास गश्त के कार और दोपहिया वाहन भी रहेंगे. इस स्क्वाड को सिविल ड्रेस में संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा.

शिकायत के लिए करेंगे मोटिवेट

ये स्क्वाड पब्लिक ट्रांसपोर्ट्स का निरीक्षण, डीटीसी चालकों, कंडक्टरों और यात्रियों से बातचीत करेगा. इसके साथ ही पीड़ितों को शिकायत करने के लिए मोटिवेट भी करेगा. इस दौरान स्क्वाड के जवान संवेदनशील जगहों की जानकारी जुटाने के लिए RWA और लोकल वालंटियर के संपर्क में रहेंगे.

हर ड्राइव की देनी होगी जानकारी

हर हफ्ते स्क्वाड को जो ड्राइव करेगा. उन्हें उसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को देनी होगी. शिष्टाचार स्क्वाड का परिचालन और प्रभाव ढंग से हो इसके लिए दिल्ली पुलिस अकादमी में सभी पुलिसकर्मी के लिए स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया है. डीसीपी यानी जिले को ये सुनिश्चित करना होगा कि स्क्वाड के सभी सदस्य इस ट्रेनिंग में भाग लें. 

ये भी पढ़िए: पाकिस्तान से 4 बच्चों को लेकर आई सीमा हैदर फिर बनी मां, भारत के सचिन को बनाया पिता

 

    follow google newsfollow whatsapp