नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब इंतजार करना होगा मजेदार, यात्रियों के लिए DMRC लाया शानदार सर्विस

New Delhi: दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए एक शानदार खबर लेकर आई है. अब नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना बोरिंग नहीं रहेगा, क्योंकि यहां एक आधुनिक पॉड होटल (Pod Hotel) शुरू हो गया है. यह सुविधा खास तौर पर उन यात्रियों के लिए है जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास रात गुजारने या थोड़ा आराम करने की जगह तलाशते हैं.

DMRC

DMRC

NewsTak

• 01:02 PM • 26 Mar 2025

follow google news

New Delhi: दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए एक शानदार खबर लेकर आई है. अब नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना बोरिंग नहीं रहेगा, क्योंकि यहां एक आधुनिक पॉड होटल (Pod Hotel) शुरू हो गया है. यह सुविधा खास तौर पर उन यात्रियों के लिए है जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास रात गुजारने या थोड़ा आराम करने की जगह तलाशते हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इस कदम से न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ाई है, बल्कि अपनी आय को भी नए आयाम देने की कोशिश की है.

Read more!

पॉड होटल: यात्रियों के लिए नया ठिकाना

DMRC ने नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर 3,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में से एक हिस्से में पॉड होटल शुरू किया है. यह होटल येलो लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह स्टेशन दोनों लाइनों के लिए इंटरचेंज पॉइंट है, और यहां रातभर रुकने की जरूरत वाले यात्रियों के लिए यह होटल किसी वरदान से कम नहीं. बाकी बचे क्षेत्र का इस्तेमाल व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है.

मेट्रो स्टेशनों का कमर्शियल इस्तेमाल

DMRC अपनी कमाई बढ़ाने के लिए मेट्रो स्टेशनों को सिर्फ यात्रा तक सीमित नहीं रख रहा. नई दिल्ली के अलावा मालवीय नगर, पंजाबी बाग, आजादपुर, और फरीदाबाद सेक्टर 20B जैसे स्टेशनों पर दुकानें, ऑफिस स्पेस, और मनोरंजन की सुविधाएं विकसित की गई हैं. नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन पर तो एक बैंक्वेट हॉल भी तैयार किया गया है, जहां शादी और पार्टियों जैसे आयोजन हो सकते हैं. 

आगे की योजनाओं में मोहन एस्टेट स्टेशन पर 8,900 वर्ग मीटर में इंडस्ट्रियल स्पेस, कोहाट एन्क्लेव में 6,090 वर्ग मीटर में कमर्शियल स्पेस और पार्किंग, आजादपुर में 21,000 वर्ग मीटर में दुकानें व ऑफिस, और आनंद विहार में 4,100 वर्ग मीटर में शॉपिंग स्पेस शामिल हैं. ये प्रोजेक्ट न केवल DMRC की आय बढ़ाएंगे, बल्कि लोगों को रोजगार और सुविधाएं भी मुहैया कराएंगे.

क्यों जरूरी है कमाई का नया जरिया?

DMRC के मुताबिक, मेट्रो सिस्टम को चलाने में भारी खर्च आता है. टिकटों से होने वाली कमाई अकेले इस खर्च को पूरा नहीं कर सकती. इसलिए दुनियाभर के मेट्रो सिस्टम की तर्ज पर DMRC भी स्टेशनों को कमर्शियल हब में बदल रहा है. इससे न सिर्फ सरकार पर वित्तीय बोझ कम होगा, बल्कि स्टेशनों पर शॉपिंग और मनोरंजन की सुविधाएं बढ़ने से यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी. साथ ही, ट्रैफिक जाम की समस्या में भी राहत मिलेगी. 

कितनी है DMRC की कमाई?

DMRC की कुल आय का करीब 20% हिस्सा टिकटों के अलावा अन्य स्रोतों से आता है. दुकानें, ऑफिस, और मनोरंजन की जगहें स्टेशनों को आकर्षक बनाती हैं और यात्रियों के अनुभव को बेहतर करती हैं. नई दिल्ली स्टेशन का पॉड होटल इसी दिशा में एक कदम है, जो सुविधा और कमाई दोनों का शानदार मेल है.

    follow google newsfollow whatsapp