दिल्ली में शुक्रवार की सुबह एक सनसनी वारदात ने हड़कंप मचा दिया. यहां एक प्राॅपर्टी डीलर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. घटना के समय प्रॉपर्टी डीलर फॉर्च्यूनर कार में बैठे थे. जानकारी के अनुसार वो घर से जिम जा रहे थे, इस बीच लगभग 7:15 बजे अज्ञात हमलावरों ने उन पर 8 से 10 राउंड गाेलियां चलाईं दी. इसके बाद हमलावर घटनास्थल से भाग गए.
ADVERTISEMENT
गोली लगने से प्राॅपटी डीलर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बीच उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन, डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
सामने से 8 -10 राउंड बार मारी गोलियां
पुलिस के अनुसार, राजकुमार दलाल, पश्चिम विहार के रहने वाले हैं और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है. बताया जा रहा कि हमलावरों ने उनपर 8 से 10 राउंड गोलियां चलाई. इनमें कई गोलियां ठीक सामने से मारी गईं. इस गोलीबारी के बाद से पूरे एरिया में दहशत का माहैल है. इस बीच किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. पुलिस के मौके पहुंचकर घायल हुए राजकुमार को फाैरन अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उनके मरने की जानकरी दी.
क्राइम और फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच
घटनास्थल से पुलिस को एक दर्जन से अधिक गोलियों के खोखे मिले हैं. जानकारी जुटाने के लिए क्राइम और फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है. FSL की टीम ने घटनास्थल और कार के आस-पास से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने मुताबिक, हमलावर पहले से ही स्कूटी या बाइक पर सवार होकर राजकुमार का पीछा कर रहे थे. हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी, पैसों का लेन-देन या व्यक्तिगत रंजिश जैसे कारणों की भी आशंका जताई जा रही है, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
केस दर्ज, खंगाले जा रहे हैं CCTV फुटेज
पश्चिम विहार ईस्ट थाना पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है. फिलहाल हत्या का कारण साफ नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में इसे एक सोची-समझी साजिश का मामला बताया जा रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मृतक के परिजनों और पहचान वालों से पूछताछ जारी है, जिससे कि हमलावरों की पहचान हो सके.
ये भी लिखिए: Viral Video: दिल्ली मेट्रो में युवक अंडे के साथ छलका रहा था जाम, अरेस्ट होने पर बताई हैरान कर देने वाली वजह!
ADVERTISEMENT