दिल्ली में महिलाओं ने पिछले 5 साल फ्री बस सेवा का लाभ लिया. वहीं दिल्ली की नई सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जारी रखने का फैसला किया है, लेकिन इसमें एक बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब ये योजना सिर्फ दिल्ली की महिलाओं को फायदा देगी.
ADVERTISEMENT
दिल्ली सरकार पिंक टिकट की सुविधा को खत्म करने जा रही है. डीटीसी की बसों में मिलने वाला पिंक टिकट अब बंद हो रहा है. सरकार जल्द ही लाइफटाइम स्मार्ट कार्ड' जारी करने जा रही है. जिससे महिलाओं को बार-बार पिंक टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी. आइए जानते हैं कि लाइफटाइम स्मार्ट कार्ड कैसे मिलेगा.
बस में यात्रा करने वाली महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद उन्हें लाइफ टाइम स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा. ये जीवन भर मान्य रहेगा. इस कार्ड को दिखाकर महिलाएं दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में बिना किसी शुल्क के यात्रा कर पाएंगी.
ऐसे बनेगा कार्ड
बता दें कि अगले 2 से 3 हफ्तों में दिल्ली सरकार नई फ्री बस सेवा लागू करने की तैयारियों में जुटी है. पात्रता की जांच के लिए महिलाओं को अपना दिल्ली निवासी होने का प्रमाण देना होगा. इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल और अन्य सुविधाएं भी शुरू की जा सकती हैं. जिससे पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके. लाइफटाइम स्मार्ट कार्ड का ये फैसला दिल्ली की महिलाओं के लिए राहत भरा है. वहीं दिल्ली से बाहर की महिलाओं के लिए ये बड़ा झटका है. बहरहाल अगले 2 या 3 हफ्तों बाद लाइफटाइम स्मार्ट कार्ड वाली सुविधा शुरू होगी. तब तक पिंक टिकट जारी रहेगा.
आपको बता दें कि विधानसभा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिंक टिकट प्रणाली में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था. उसके बाद ही ये फैसला लिया गया. सीएम रेखा ने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था, कि आप के कार्यकाल में इस योजना के तहत गड़बड़ी की गई थी. जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ और इसी के समाधान के लिए अब स्मार्ट कार्ड की सुविधा लाई जा रही है. जिससे महिलाओं को यात्रा के लिए कोई टिकट नहीं लेना पड़ेगा और भ्रष्टाचार की संभावना खत्म हो जाएगी.
महिलाओं को फ्री बस योजना की सुविधा 2019 में केजरीवाल सरकार ने दी थी. भाई दूज के अवसर पर इस योजना की शुरुआत हुई. इस योजना के कारण दिल्ली में सार्वजनिक बसों में महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी. जिससे उनका आवागमन आसान हुआ.
यह भी पढ़ें:
'भाजपा आई.. बिजली गई', दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को घेरने का बनाया प्लान!
ADVERTISEMENT