महंगे शौक पूरे करने के लिए महिला ने चुना गलत रास्ता, AIIMS में डॉक्टर के कमरे में घुसकर किया ये सब

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में एक महिला ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए हॉस्टल में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे डाला. महिला डॉक्टर का कोट पहनकर एम्स हॉस्टल के खुले कमरों में दाखिल होती थी और वहां से गहने और नकदी लेकर फरार हो जाती थी.

Delhi

प्रतीकात्मक तस्वीर

NewsTak

05 Apr 2025 (अपडेटेड: 05 Apr 2025, 12:51 PM)

follow google news

देश की राजधानी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में एक महिला ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए हॉस्टल में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे डाला. महिला डॉक्टर का कोट पहनकर एम्स हॉस्टल के खुले कमरों में दाखिल होती थी और वहां से गहने और नकदी लेकर फरार हो जाती थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!

पकड़ी गई महिला की उम्र 43 साल है और वह गाजियाबाद के बृज विहार इलाके की रहने वाली है. जांच में सामने आया है कि महिला मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और साइंस में ग्रेजुएट है. यही नहीं, वह एक निजी अस्पताल में लैब असिस्टेंट के रूप में भी काम कर चुकी है.
 

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

दिल्ली पुलिस के अनुसार, महिला ने एम्स परिसर में बेरोकटोक घूमने के लिए डॉक्टर का सफेद कोट पहनने की तरकीब अपनाई. वह जानती थी कि हॉस्टल के कई कमरों के दरवाजे अक्सर खुले रहते हैं. इसी का फायदा उठाकर वह चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी.

दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त (DCP) अंकित चौहान ने बताया कि महिला ने बड़ी चालाकी से ऐसा रूप बनाया कि किसी को शक तक नहीं हुआ. वह एम्स परिसर में इस तरह घूमती थी जैसे वहां की नियमित स्टाफ हो.

शिकायत से शुरू हुई जांच

यह मामला तब सामने आया जब 27 मार्च को हौज खास थाने में एक डॉक्टर ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके कमरे से दो सोने की चेन, एक कड़ा, एक अंगूठी, एक जोड़ी बालियां, 20,000 रुपये नकद और 700 मलेशियन रिंगिट गायब हैं.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एम्स परिसर में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. एक महिला को संदिग्ध रूप से डॉक्टर के कोट में अलग-अलग कमरों की ओर जाते देखा गया.

स्कूटर ने खोला राज, गाजियाबाद से गिरफ्तारी

सीसीटीवी और तकनीकी निगरानी की मदद से पुलिस ने महिला द्वारा इस्तेमाल किए गए स्कूटर की पहचान की. स्कूटर की रजिस्ट्रेशन डिटेल से आरोपी तक पहुंचना आसान हो गया. पुलिस ने गाजियाबाद के बृज विहार स्थित उसके घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे महंगे गहनों का शौक है और वह पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुकी है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए गहने, 4,500 रुपये नकद और स्कूटर बरामद कर लिया है.
 

    follow google newsfollow whatsapp