दिल्ली के आनंद विहार इलाके में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक टेंट में आग लग गई, जिसमें तीन मजदूर की जलकर मौत हो गई. ये तीनों लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि घटना के समय तीनों मजदूर अपने टेंट में सो रहे थे.
ADVERTISEMENT
ऐसे हुई घटना
आपको बता दें कि मंगलवार तड़के 2:42 बजे पुलिस को मंगलम रोड पर एक झुग्गी में आग लगने की सूचना मिली. आनंद विहार थाना क्षेत्र की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. बताया जा रहा कि ये मजदूर आईजीएल कंपनी के थे और नाले के पास डीडीए प्लॉट एवं रोटरी क्लब ऑफिस के बगल में स्थित एक अस्थायी टेंट में रह रहे थे.
इन लोगों की हुई मौत
इस घटना में मरने वाले मजदूरों की पहचान जग्गी (30), श्याम सिंह (40) पुत्र रामपाल और कांता प्रसाद (37) पुत्र रामपाल उत्तर प्रदेश के निवासी थे. मृतकों के परिजनों को दिल्ली सरकार ने 10-10 लाख रूपये देने का ऐलान किया है. वहीं, सीएम रेखा गुप्ता ने मृतकों के घरवालों से मुलाकात की है.
मजदूरों को जगाने का किया था प्रयास
पुलिस के मुताबिक ये मजदूर टेंट के अस्थायी गेट पर ताला लगाते थे और कूलर स्टैंड पर डीजल की डिबिया रखते थे. नितिन सिंह ने बताया कि रात 2 बजे टेंट में आग देखी और मजदूरों को जगाने की कोशिश की. इस बीच, श्याम सिंह ने टेंट से भागने के लिए ताला खोलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका. जबकि नितिन टेंट से भागने में कामयाब रहा, जबकि अन्य तीनों मजदूर चपेट में आ गए.
आग में फट गैस सिलेंडर
बता दें की आग में एक गैस सिलेंडर भी फट गया. हालांकि, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू काबू पा लिया. लेकिन इस हादसे में जलकर जग्गी, श्याम सिंह और कांता की मौत हो गई. वहीं, नितिन सिंह के पैर में मामूली चोट आई है. मौके पर फायर ब्रिगेड, एफएसएल टीम और क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने नितिन सिंह, जीतेंद्र और मृतकों के पिता के बयान दर्ज किए हैं.
ये भी पढ़िए: होली पर घर जाने का प्लान? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बदले गए हैं नियम
ADVERTISEMENT