दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू, चैती छठ के लिए बिहार को मिलीं कई स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों का मौसम शुरू होते ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है. चैती छठ पूजा 2025, चैत्र नवरात्र और ईद जैसे खास मौकों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली से बिहार और यूपी के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है.

NewsTak

NewsTak

• 08:39 AM • 29 Mar 2025

follow google news

Vande Bharat Train Delhi to Patna: त्योहारों का मौसम शुरू होते ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है. चैती छठ पूजा 2025, चैत्र नवरात्र और ईद जैसे खास मौकों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली से बिहार और यूपी के लिए कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है. खास बात ये है कि इसमें से एक वंदे भारत स्पेशल ट्रेन भी शामिल है, जो नई दिल्ली से पटना के बीच चलेगी. यह ट्रेन आज यानी शनिवार, 29 मार्च 2025 से शुरू हो रही है. इसके अलावा बिहार के सहरसा, भागलपुर और कटिहार जैसे शहरों के लिए भी कई अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी.

Read more!

वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 02436 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल 29 मार्च से 31 मार्च तक हर दिन सुबह 8:30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और रात 8:10 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 02435 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल 30 मार्च से 1 अप्रैल तक रोजाना सुबह 8:30 बजे पटना से चलेगी और रात 8:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का मौका देगी.

पहले भी चल चुकी है त्योहारों पर वंदे भारत

रेलवे ने पहले भी दिवाली, छठ और होली जैसे बड़े त्योहारों पर दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई है. हालांकि, इस रूट की दूरी ज्यादा होने की वजह से इसे नियमित ट्रेन के तौर पर शुरू नहीं किया गया. अच्छी खबर ये है कि रेलवे जल्द ही दिल्ली-पटना के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर रहा है, जो 2025 में शुरू हो सकती है.

चैती छठ के लिए बिहार को मिलीं ये स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों के दौरान बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने कई अन्य स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की हैं. 

04088 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल - 29 मार्च से 1 अप्रैल तक रोजाना चलेगी.

04087 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल - 29 मार्च से 2 अप्रैल तक हर दिन उपलब्ध.

04089 सहरसा-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल - 29 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी.

04090 नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल - 31 मार्च को नई दिल्ली से रवाना होगी.

04430 आनंद विहार-भागलपुर अनारक्षित स्पेशल - 29 और 30 मार्च को संचालित होगी.

04429 भागलपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल - 29 से 31 मार्च तक चलेगी.

04432 दिल्ली-सहरसा अनारक्षित स्पेशल - 29 और 30 मार्च को उपलब्ध.

04431 सहरसा-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल - 30 और 31 मार्च को चलेगी.

04438 दिल्ली-कटिहार अनारक्षित स्पेशल - 29 और 30 मार्च को संचालित होगी.

04437 कटिहार-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल - 29 से 31 मार्च तक चलेगी.

यात्रियों के लिए राहत की बात

ये स्पेशल ट्रेनें न सिर्फ बिहार बल्कि आसपास के इलाकों के यात्रियों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आई हैं. रेलवे का ये कदम त्योहारों के दौरान घर जाने वालों के लिए समय और सुविधा दोनों बचाएगा. अगर आप भी अपने परिवार के साथ चैती छठ या अन्य त्योहार मनाने बिहार जा रहे हैं, तो इन ट्रेनों का समय और बुकिंग जरूर चेक कर लें.

    follow google newsfollow whatsapp