CM रेखा शर्मा से पहली मुलाकात में आतिशी ने ऐसा क्या बोला, मुख्यमंत्री रह गई हैरान!

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपनी सरकार की प्राथमिकताओं पर बात की और पिछले शासन की कमियों को बताया. उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब विधानसभा का उपयोग केवल प्रचार के लिए नहीं, बल्कि जनता के हित में नीतियां बनाने के लिए होगा.

NewsTak

NewsTak

• 09:43 AM • 01 Mar 2025

follow google news

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपनी सरकार की प्राथमिकताओं पर बात की और पिछले शासन की कमियों को बताया. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार दिल्ली की जनता से किए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही, उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब विधानसभा का उपयोग केवल प्रचार के लिए नहीं, बल्कि जनता के हित में नीतियां बनाने के लिए होगा.

Read more!

शपथ के बाद तुरंत काम शुरू

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद उनकी सरकार ने कोई उत्सव नहीं मनाया. इसके बजाय, उसी दिन कैबिनेट बैठक बुलाकर दिल्ली में लंबित आयुष्मान योजना को लागू करने का फैसला लिया गया. इसके साथ ही उन्होंने यमुना की सफाई को प्राथमिकता बनाने का संकल्प लिया, जिसकी शुरुआत यमुना आरती के साथ की गई. उनका कहना था, "हमारा लक्ष्य दिल्ली को स्वच्छ और विकसित बनाना है, और इसके लिए हर स्तर पर काम शुरू हो चुका है."

पहली मुलाकात में आतिशी ने रेखा शर्मा को क्या कहा

रेखा गुप्ता ने पिछले 10 साल के शासन पर तंज कसते हुए कहा कि बड़े-बड़े वादों के बावजूद बुनियादी समस्याएं जैसे सीवर लाइनों की मरम्मत तक को नजरअंदाज किया गया. उन्होंने आतिशी से पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि विधानसभा में दूसरे दिन उनसे पूर्व सीएम आतिशी मिलने आईं. उन्होंने महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना के बारे में पूछा. जिस पर सीएम रेखा शर्मा ने जवाब दिया, "आतिशी जी, वादे पूरे होंगे, लेकिन यह हैरानी की बात है कि एक दशक तक काम न करने के बाद भी वे सवाल उठाने की हिम्मत रखते हैं." 

"शीशमहल बनाया, गरीबों को भूले"

रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने लिए "शीशमहल" बनवाया, लेकिन झुग्गीवासियों और बेघर लोगों की सुध नहीं ली. शौचालयों पर करोड़ों रुपये खर्च करने के दावे को खोखला बताते हुए उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक यह सुविधा नहीं पहुंची. उनका कहना था, "हमारा फोकस प्रचार नहीं, बल्कि जमीन पर काम करना है."

"मैं बनिया हूं, पैसा नहीं बर्बाद करूंगी"

सीएम ने अपनी कार्यशैली को लेकर कहा, "मैं बनिया हूं, एक भी पैसा बर्बाद नहीं होने दूंगी." उन्होंने एक वायरल वीडियो का जिक्र किया जिसमें उनके गुलदस्ते को दोबारा इस्तेमाल करने पर सवाल उठे. इस पर उन्होंने तर्क दिया कि ऐसा करके उन्होंने पैसे बचाए, इसमें गलत क्या है? साथ ही, उन्होंने CAG रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पूर्व सरकार के कुशासन की वजह से हर रिपोर्ट को समझने में समय लगेगा.

 

    follow google newsfollow whatsapp