सीवर की सफाई कर रहे थे मजदूर, तभी जहरीली गैस का हुआ रिसाव, दम घुटने से एक की मौत, दो गंभीर

दिल्ली में रविवार को सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने कारण एक मजदूर की जान चली गई. वहीं दो अन्य मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम ने बेहोश हुए मजदूरों को सीवर से बाहर निकाला.

Representative Image (Photo Ai)

Representative Image (Photo Ai)

News Tak Desk

• 08:15 PM • 17 Mar 2025

follow google news

दिल्ली में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने कारण एक मजदूर की जान चली गई. वहीं दो अन्य मजदूर की हालत नाजुक बनी हुई है. ये हादसा दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके का बताया जा रहा है.

Read more!

जहरीली गैस का हुआ रिसाव

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 5:45 बजे तीनों मजदूर दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के सीवर की सफाई कर रहे थे. इस दौरान सीवर में से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा, जिससे तीनों मजदूर बेहोश हो गए. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम ने बेहोश हुए मजदूरों को सीवर से बाहर निकाला.

एक की मौत, दो अस्पताल में भर्ती

इसके बाद तीनों मजदूरों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने पंथ लाल चंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं, शिव दास और रामकिशन चंद्र का इलाज जारी है. उन दोनों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. बता दें कि देश में मैला ढोने और मैन्युअल सीवर सफाईकरना कानूनी रूप से बैन है, लेकिन फिर भी आए दिन इस तरह के हादसे सामने आते रहते हैं.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

वहीं, इस मामले में अब पुलिस ने बीएनएस (BNS) की धारा 105 और मैला ढोने वालों के नियम और पुनर्वास अधिनियम, 2013 की धारा 7 और 9 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़िए: MP: तहसीलदार पति ने CSP पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप तो पत्नी ने खोल दिया पति का कच्चा-चिट्ठा!

 

    follow google newsfollow whatsapp