बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी होते ही महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के कार्यकर्ता-नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं...हंगामा और बवाल कर रहे हैं...हंगामा बवाल के पीछे की वजह है उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के PA सुमित वानखेड़े को टिकट मिलना...बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 25 उम्मीदवारों की के नामों का ऐलान किया गए, जिसमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए दो नेताओं और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के PA को टिकट दिए गए हैं...महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए भाजपा अब तक 146 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.
ADVERTISEMENT
#DevendraFadnavis #Maharashtra #Sumitwankhede #BJP #Ekanthshinde
ADVERTISEMENT