Haryana Election: Rahul Gandhi ने हरियाणा की रैली में उठाया US में फंसे युवाओं का मुद्दा

न्यूज तक

30 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 30 2024 7:27 PM)

Haryana Election

follow google news

हरियाणा की रैली में राहुल गांधी ने कहा- मैं अमेरिका गया। वहां मैंने देखा कि एक छोटे से कमरे में हरियाणा के 15-20 युवा रह रहे हैं। उन्होंने मुझे कहा कि आप हरियाणा में हमारे परिवार से मिलिए, क्योंकि हम 10 साल अपने परिवार से नहीं मिल पाएंगे। मैंने फिर पूछा कि यहां आने में कितने पैसे लगे और पैसे कहां से आए? उन्होंने कहा कि यहां आने में 50 लाख रुपए लग गए हैं, जो खेत बेचकर या ब्याज पर पैसे लेकर जुटाए गए हैं।  मतलब... उन युवाओं की जेब से 50 लाख रुपए छीने गए क्योंकि हरियाणा में उन्हें रोजगार नहीं मिल सका।
 

    follow google newsfollow whatsapp