Maharashtra Election: महाराष्ट्र में किसकी हवा, NDA या INDIA कौन जीतेगा?

न्यूज तक

• 06:34 PM • 16 Oct 2024

Maharashtra Election

follow google news

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान भी हो गया है। महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी... महाराष्ट्र में दो बड़े गठबंधनों के बीच सीधी टक्कर है... एक तरफ सत्ताधारी NDA गठबंधन है तो वहीं दूसरी तरफ इंडिया अलायंस... राज्य में अबकी बार किसकी हवा है? ये जानने के लिए हर कोई उत्साहित है... अगर 2024 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के आधार पर बात की जाए तो विपक्षी गठबंधन इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लोकसभा चुनाव में दोनों अलायंस के वोट प्रतिशत में महज 0.3 फीसदी का अंतर था लेकिन सीटों के मामले में ये अंतर बहुत ज्यादा देखने को मिला... NDA को जहां 43.6 वोट मिले थे तो वहीं INDIA अलायंस के खाते में 43.9 फीसदी वोट गए... इस हिसाब से NDA को 17 सीटों पर जीत मिली तो वहीं INDIA अलायंस ने 30 सीटों पर जीत हासिल की... 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजों के आंकड़ों पर पार्टीवाइज नजर दौड़ाई जाए तो MVA में कांग्रेस ने 13 सीटें, शिवसेना (UBT) ने 9 सीटें और NCP (शरद पवार) ने 8 सीटें जीतीं... वहीं महायुति में बीजेपी ने 9 सीटें, शिवसेना (शिंदे) ने 7 सीटें और NCP (अजित पवार) ने सिर्फ 1 सीट जीती... उन 15 सीटों में से जहां जीत का अंतर 5 फीसदी या उससे कम था, MVA ने 9 और महायुति ने 6 सीटें जीतीं... महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं... लोकसभा चुनाव के इन आंकड़ों को अगर विधानसभा चुनाव के हिसाब से देखा जाए तो GFX IN... जिन 30 लोकसभा सीटों पर इंडिया अलायंस ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी उनमें 153 विधानसभा सीटें आती हैं... और NDA ने जितनी सीटों पर जीत दर्ज की थी उनमें 126 विधानसभा सीटें आती हैं... इस तरह बीजेपी के खाते में 79, शिवसेना शिंदे के खाते में 40, एनसीपी अजित पवार के खाते में 6 सीटें और सहयोगी दल राष्ट्रीय समाज पक्ष के खाते में एक सीट आएगी... जबकि दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के खाते में 63, शिवसेना UBT के खाते में 57 और NCP शरद पवार को 33 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं... इसके अलावा अन्य के खाते में 9 सीटें जाएंगी... महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं... बहुमत के लिए 145 सीटें की जरूरत होती है... कुल मिलाकर लोकसभा सीटों पर जीत को विधानसभा की सीटों में कन्वर्ट किया जाए तो INDIA का पलड़ा NDA के मुकाबले काफी भारी नजर आ रहा है... INDIA गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाता दिख रहा है... 

    follow google newsfollow whatsapp