2019 में बीजेपी ने आर्टिकल 370 खत्म किया. जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म किया. जम्मू कश्मीर की राजनीति बीजेपी के इशारे पर नाच रही थी. नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी के नेताओं को नजरबंदी में डाल दिया. लगने लगा कि अब्दुल्ला, मुफ्ती परिवारों की राजनीति ही खत्म हो जाएगी. 80 साल की उम्र में फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला भी महीनों नजरबंद रहे. हमेशा क्लीन शेव रहने वाले उमर अब्दुल्ला बाहर आए तो हाल कुछ ऐसा था. दाढ़ी इतनी बढ़ गई कि ट्रेंड होने लगे. सोशल मीडिया पर पोल चल पड़ा कि दाढ़ी रखनी चाहिए या कटवा देनी चाहिए. नई शुरूआत के लिए दाढ़ी कटवाकर पुराने लुक में वापस आ गए उमर अब्दुल्ला. वक्त और राजनीति का पहिया ऐसे घूमा कि उमर अब्दुल्ला फिर वायरल हैं. इस बार इसलिए कि दूसरी बार बनने जा रहे हैं जम्मू कश्मीर के सीएम. इसीलिए चर्चित चेहरा के इस एपिसोड के हीरो हैं उमर अब्दुल्ला.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT