Delhi Election Survey: दिल्ली चुनाव में वोटिंग से पहले आए इस सर्वे ने चौंका दिया

दिल्ली चुनाव पर एक बड़े चैनल का ऐसा सर्वे आया है जो सबको हैरान कर रहा है. ये सर्वे 3 अलग-अलग फैक्टर्स के आधार पर किया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ जेवीसी ने पोल जारी किया है.

बृजेश उपाध्याय

12 Jan 2025 (अपडेटेड: 12 Jan 2025, 11:15 PM)

follow google news

दिल्ली चुनाव पर एक बड़े चैनल का ऐसा सर्वे आया है जो सबको हैरान कर रहा है. ये सर्वे 3 अलग-अलग फैक्टर्स के आधार पर किया गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ जेवीसी ने पोल जारी किया है. पोल में अलग-अलग 3 फैक्टर लिए गए, जिसके आधार पर अनुमान निकाला गया. पहला फैक्टर ये है कि अगर सिर्फ आम आदमी पार्टी ने किए मुफ्त वाले वादे तो इसका जनता पर क्या असर होगा. सर्वे के मुताबिक इस स्थिति में आम आदमी पार्टी सबसे ज्यादा 56 से 60 सीटें जीतकर सरकार बना सकती है जबकि बीजेपी को 10 से 14 सीटें मिल सकती हैं.  इसके अलावा कांग्रेस के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है. 

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp