हरियाणा चुनाव में दोपहर दो बजे तक बीजेपी के अच्छे नंबर आने पर कांग्रेस खेमे में उदासी छाने लगी. सी बीच पूर्व सीएम और कांग्रेस लीडर भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान आ गया. भूपेंद्र हुड्डा ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि डटे रहे हमारा बहुमत आ रहा है. पोलिंग बूथ पर मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी डटे रहना. ये एक खेल है.
ADVERTISEMENT
रोहतक में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा-'कई जगह काउंटिंग रुकवा दी गई है. मेरे काउंटिंग एजेंट्स से अपील है कि डटे रहो बहुमत आ रहा है. हां हां मेरे पास खबर है. कई जगह काउंटिंग रुकी हुई है जैसे रोहतक शहर की रुकी है. कई जगह का डेटा अपडेट नहीं किया गया है.'
भपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा- 'कहीं-कहीं 12 राउंड तक काउंटिंग हो गई है जबकि डेटा 7 राउंड तक का ही अपडेट किया गया है. थानेसर में हमारा कैंडिडेट जीत भी गया और सर्टिफिकेट भी ले आया पर वो भी जानकारी चुनाव आयोग नहीं डाल रहा है. मैंने कहा कि डेटा तुरंत अपडेट करेंगे. ये खेल है बॉल कभी इधर-कभी उधर, लेकिन गोल हम मारेंगे.'
ADVERTISEMENT