हरियाणा चुनाव में हार पर आ गया राहुल गांधी का पहला रिएक्शन, बोले- चुनाव आयोग तक पहुंचाएंगे शिकायतें

बृजेश उपाध्याय

09 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 9 2024 1:08 PM)

मंगलवार शाम को हरियाणा में बीजेपी की भारी बढ़त देखते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस लीडर पवन खेड़ा ने कहा कि हरियाणा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित हैं और ये स्वीकार्य नहीं हैं.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

तस्वीर: इंडिया टुडे.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया किया.

point

राहुल गांधी ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहते हुए उनका आभार जताया.

हरियाणा में बीजेपी की अप्रत्याशित जीत और कांग्रेस पार्टी की हार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पहला रिएक्शन आ गया है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रही है. साथ ही उन्होंने उन शिकायतों की तरफ भी इशारा किया जिसका जिक्र हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और कांग्रेस लीडर पवन खेड़ा ने किया था. 

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया X पर अपना रिएक्शन साझा करते हुए कहा-  जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया- प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है. हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं. अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे. सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद. हक़ का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे.'

राहुल गांधी किन शिकायतों की कर रहे बात

मंगलवार शाम को बीजेपी की भारी बढ़त को देखते हुए कांग्रेस लीडर पवन खेड़ा ने कहा कि हरियाणा चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित हैं और ये स्वीकार्य नहीं हैं. पवन खेड़ा ने कहा कि हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां EVM की बैट्री 99% फीसदी तक चार्ज थी और इन जगहों पर कांग्रेस को हराने वाले रिजल्ट आ गए. वहीं जहां बैट्री 60%-70% थी वहां कांग्रेस जीत गई. 

भूपेंद्र हुड्‌डा ने कहा-  'कई जगह काउंटिंग रुकवा दी गई है और डेटा अपडेट नहीं किया गया है. ये एक प्रकार का खेल है. कांग्रेस पार्टी जीत रही है.' हालांकि रिजल्ट की घोषणा अप्रत्याशित थी और कांग्रेस पार्टी को 37 और बीजेपी को 48 सीटें मिलीं. आईएनएलडी के खाते में दो सीटें आईं हैं. 

यह भी पढ़ें:

हरियाणा चुनाव: BJP के नंबर आगे होने पर भूपेंद्र हुड्‌डा का आया बड़ा बयान, कांग्रेसियों में दौड़ी खुशी की लहर!
 

    follow google newsfollow whatsapp