झारखंड में दूसरे चरण के मतदान से पहले राज्य में बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त हो गया है. आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर BJP की तरफ से डाले गए पोस्ट की शिकायत पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से जांच रिपोर्ट तलब की है. आयोग ने विवादास्पद वीडियो को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है.
कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने झारखंड बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किए गए भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण वीडियो को लेकर आयोग से शिकायत की थी. उसका संज्ञान लेते हुए आयोग ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे झारखंड भाजपा को तुरंत उस पोस्ट को हटाने का निर्देश दें. साथ ही, उन्हें आचार संहिता के प्रावधानों के कथित उल्लंघन पर स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भी जारी करें.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को तुरंत इस मामले में कार्रवाई करने और राज्य में आईटी अधिनियम की धारा 79(3)(b) के तहत आपत्तिजनक पोस्टों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया गया है.
कांग्रेस और जेएमएम ने लगाए ये आरोप
जेएमएम और कांग्रेस ने आयोग को शिकायत में बताया कि झारखंड भाजपा द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो भ्रामक और विभाजनकारी है. वीडियो में जेएमएम समर्थक के घर को दिखाया गया है. वहां जेएमएम का बैनर भी लगा हुआ है. इसमें एक पोस्टर भी दिखाया गया, जिसमें हेमंत सोरेन से मिलता-जुलता चेहरा है. तस्वीर के नीचे कैप्शन है कि पूरे झारखंड का कायापलट कर देंगे. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि एक विशेष समुदाय के सैकड़ों लोग बिना अनुमति उस घर में घुसकर जबरन वहां रहने की कोशिश कर रहे हैं.
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि भाजपा झारखंड की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में आरोप और तथ्य आधारहीन और झूठे हैं. इसके जरिए बीजेपी का मकसद मतदाताओं को अनुचित रूप से प्रभावित करना है. इसके साथ ही जेएमएम व उसके नेताओं के खिलाफ मतदाताओं के मन में नफरत और दुश्मनी की भावना भरना है.
आयोग के मुताबिक कांग्रेस और जेएमएम की ओर से 16 नवंबर को बीजेपी फॉर झारखंड के सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' और बीजेपी की राज्य इकाई के फेसबुक अकाउंट पर किए गए सोशल मीडिया वीडियो पोस्ट के संबंध में शिकायत मिली है. इसमें अन्य बातों के साथ-साथ आरोप लगाया गया है कि इस सोशल मीडिया पोस्ट में एक सांप्रदायिक, दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक वीडियो है.
ये आदर्श आचार संहित के प्रावधानों का उल्लंघन है- आयोग
आयोग ने आगे कहा- इसका शीर्षक है 'पूरे झारखंड का काया पलट कर देंगे'. यह आरोप लगाया गया है कि उपरोक्त पोस्ट आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है. शिकायत को देखने से ऐसा लगता है कि ये सोशल मीडिया पोस्ट प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती है. इसलिए, मौजूदा कानूनों और प्रक्रियाओं के अनुसार तत्काल कार्रवाई करने और उसके बाद आईटी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) के तहत झारखंड राज्य में नामित प्राधिकरण के माध्यम से संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को संदर्भित पोस्ट को तुरंत हटाने का निर्देश देने का निर्देश दिया जाता है.
झारखंड बीजेपी को नोटिस जारी करने के निर्देश
निर्वाचन आयोग ने सीईओ को लिखा है- आपको निर्देश दिया जाता है कि आप भाजपा झारखंड को उचित नोटिस जारी करें, ताकि पार्टी द्वारा उनके द्वारा संदर्भित सोशल मीडिया पोस्ट के कारण एमसीसी के प्रावधानों के कथित उल्लंघन के बारे में स्पष्टीकरण दिया जा सके. पार्टी को उक्त पोस्ट और सोशल मीडिया तथा मीडिया के किसी भी अन्य रूप से संबंधित किसी भी सामग्री को तुरंत हटाने का निर्देश दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :
Video: उद्धव ठाकरे का हेलिकॉप्टर रोका तो उठाए सवाल, बोले- मोदी, शाह की चेकिंग क्यों नहीं?
ADVERTISEMENT