चुनाव आते ही जितनी लड़ाई बीजेपी-कांग्रेस के बीच होती है उतनी ही कांग्रेस वर्सेस चुनाव आयोग की बीच होती है. चुनाव आयोग की निष्पक्षता का सवाल महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भी उठा. कांग्रेस समेत पूरा एमवीए महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाने पर अड़ा था. चुनाव आयोग ने झारखंड में डीजीपी हटा दिया लेकिन रश्मि शुक्ला पर कोई एक्शन नहीं लिया तो जंग और तेज हो गई. चुनाव आयोग ने कहा कि उसके पास अधिकार नहीं है. निष्पक्षता को लेकर लग रहे आरोपों के बीच अब अचानक चुनाव आयोग ने बड़ा स्टैंड लिया. डीजीपी रश्मि शुक्ला की विदाई का ऑर्डर निकाल दिया. 10 महीने में रश्मि शुक्ला की महाराष्ट्र पुलिस के सबसे बड़े पद डीजीपी पद से विदाई हो गई. चुनाव के बाद रश्मि शुक्ला का ट्रांसफर महायुति सरकार की बड़ी हार, एमवीए की बड़ी जीत मानी जा रही है.
ADVERTISEMENT
#MaharashtraElection #rashmishukla
ADVERTISEMENT