Jammu & Kashmir Election 2024: भाजपा ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें बीजेपी 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इससे पहले बीजेपी पांच लिस्ट जारी कर चुकी है. इसके साथ ही भाजपा ने अब तक जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए 61 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
ADVERTISEMENT
पूर्व डिप्टी सीएम को बीजेपी ने नहीं दिया टिकट
वरिष्ठ भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता, जो पिछली बार गांधी नगर विधानसभा सीट से जीते थे, उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया गया. परिसीमन के बाद गांधी नगर सीट की सीमाएं बदल दी गई हैं. अब इस सीट को बहू के नाम से जाना जाता है. कविंदर गुप्ता की जगह विक्रम रंधावा को मैदान में उतारा गया है.
सज्जाद लोन के खिलाफ हंदवाड़ा से बीजेपी ने उतारा प्रत्याशी
हंदवाड़ा से पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन के खिलाफ भाजपा ने उम्मीदवार उतारा. गुलाम मोहम्मद मीर को हंदवाड़ा से भाजपा का टिकट मिला. भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामुल्ला लोकसभा सीट पर सज्जाद लोन का समर्थन किया था.
जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता और रामनगर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रणबीर सिंह पठानिया को उधमपुर पूर्व विधानसभा सीट से टिकट मिला है. रणबीर पठानिया 2014 के विधानसभा चुनाव में रामनगर सीट से जीते थे. रामनगर सीट को इस बार एससी आरक्षित सीट बनाया गया है. इसलिए रणबीर पठानिया को अब उधमपुर पूर्व से टिकट मिला है.
चुनाव में BJP का बड़ा दांव, शाह बोले- जम्मू कश्मीर को देंगे पूर्ण राज्य का दर्जा, ये रही 25 वादों की लिस्ट
बीजेपी के 10 उम्मीदवारों के ये रहे नाम
1- करनाह - मो. इदरीस करनाही
2- हंदवाड़ा - गुलाम मोहम्मद मीर
3- सोनावारी-अब्दुल रशीद खान
4- बांदीपोरा -नसीर अहमद लोन
5- गुरेज - फकीर मोहम्मद खान
6- ऊधमपुर पूर्व - आर.एस. पठानिया
7- कठुआ -डॉ. भरत भूषण
8- बिश्नाह - राजीव भगत
9-बाहु - विक्रम रंधावा
10- मढ़ - सुरिंदर भगत
Haryana Elections: कांग्रेस ने 32 प्रत्याशियों की मैदान में उतारा, जेल में बंद नेता को दिया टिकट, किस वर्ग का रखा विशेष ख्याल?
ADVERTISEMENT