Jharkhand election 2024: झारखंड में चुनाव से पहले बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू को तोड़कर अपने पाले में मिला लिया गया है. सीएम के प्रस्तावक को लगातार बीजेपी में शामिल कराने का प्रयास किया जा रहा था. उन्हें कुछ दिन पहले रांची बुलाया भी गया था, लेकिन रास्ते में उन्हें पुलिस के द्वारा डिटेल कर लिया गया था. बता दें कि मंडल मुर्मू 1855 में हुए संथाल हूल क्रांति के नायक अमर शहीद सिद्धू कान्हू के वंशज हैं. सिद्धू कान्हू ने जल-जंगल-जमीन के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया था.
ADVERTISEMENT
अब उनके वंशज को भाजपा अपने पाले में लाकर आदिवासियों में मैसेज देने का प्रयास कर रही है, कि जिस जमीन-जल-जंगल जमीन के सुरक्षा की बात हेमंत सोरेन करते हैं उसे पर उन शहीद के वंशज ही विश्वास नहीं करते हैं जिसका परिणाम है कि मंडल मुर्मू पाला बदलकर भाजपा की नीतियों का समर्थन किया है.
बता दें कि सोमवार को बीजेपी के सबसे बड़े प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गढ़वा में रैली करेंगे. आज पीएम मोदी गढ़वा और चाईबासा में चुनाव प्रचार करेंगे.
हेमंत सोरेन के प्रस्तावक ने थामा BJP का दामन
बरहेट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मुर्मू मंडल रविवार को भाजपा में शामिल हो गए. सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू ने देवघर स्थित गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के आवास पर भाजपा की सदस्यता ली. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद थे. बता दें कि पिछले दिनों ही मंडल मुर्मू भाजपा में शामिल होने के लिए रांची आ रहे थे, पर बीच रास्ते में ही डुमरी पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया था. कुछ देर के बाद मुर्मू की तलाशी लेकर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. हालांकि उस समय झामुमो ने मुर्मू को छोड़े जाने का विरोध किया था.
ये भी पढ़ें: वायनाड उपचुनाव: पीएम मोदी पर जमकर बरसीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी, बता दिया उनका लक्ष्य!
घुसपैठियों के खिलाफ बोलने पर विपक्ष ने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी: हिमंता
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के भाजपा सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया, "15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संथाल परगना आएंगे और 2 कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे. हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि घुसपैठियों के खिलाफ बोलने पर विपक्ष ने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसका मतलब है कि JMM उनके पक्ष में खड़ा है. जो भी राजनीतिक दल घुसपैठियों का समर्थन करता है और घुसपैठ का विरोध करने वालों के खिलाफ बोलता है, उनका पंजीकरण रद्द किया जाना चाहिए. ऐसा लगता है कि घुसपैठिए अपनी बात कहने के लिए जेएमएम का इस्तेमाल कर रहे हैं."
यह चुनाव झारखंड को बचाने का चुनाव: शिवराज
केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "भाजपा कार्यकर्ता, पार्टी उम्मीदवार, विधानसभा प्रभारी और जिला अध्यक्ष सभी मैदान में उतर गए हैं. यह चुनाव किसी व्यक्ति को विधायक बनाने का नहीं बल्कि झारखंड को बचाने का चुनाव है. यहां रोटी, बेटी, माटी की रक्षा करनी है और झारखंड को विकास के पथ पर ले जाना है."
ये भी पढ़ें: आज के मुख्य समाचार 4 नवंबर 2024 LIVE: चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक ने थामा भाजपा का दामन
इनपुट- प्रवीण कुमार
ADVERTISEMENT