Delhi Election: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चल दिया जीत का सबसे बड़ा कार्ड, कर दिया ये बड़ा ऐलान

सुमित पांडेय

22 Dec 2024 (अपडेटेड: Dec 22 2024 3:31 PM)

Delhi Election: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बता दी. उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर यानि सोमवार से शुरू होगा. इसके लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, हमारी टीमें घर-घर जाएंगी और रजिस्ट्रेशन कराएंगी.

दिल्ली चुनावों को लेकर अरविंद केजरीवाल का सबसे बड़ा दांव.

दिल्ली चुनावों को लेकर अरविंद केजरीवाल का सबसे बड़ा दांव.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

Mahila Samman Yojana के लिए दिल्ली में कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन 

point

Sanjeevani Yojana के लिए भी कल से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे, पूरा प्रोसेस जानें

Mahila Samman Yojana: दिल्ली में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है. आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर से शुरू होंगे. महिलाओं के सशक्तिकरण और बुजुर्गों के स्वास्थ्य देखभाल के लिए 'महिला सम्मान योजना' और 'संजीवनी योजना' की शुरुआत की है. इन योजनाओं के लिए पंजीकरण 23 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगा. 

जान लीजिए रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 'आप' कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं और बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन करेंगे. यह प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. रजिस्ट्रेशन के लिए दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होना आवश्यक है. इसके अलावा, वेबसाइट पर जाकर यह भी चेक कर सकते हैं कि उनका वोट रद्द तो नहीं होगा. क्योंकि इन लोगों (बीजेपी) ने वोट तो नहीं कटवा दिया है. चेक करके हमें बजाएंगे, जिससे हम फिर से नाम जुड़वा देंगे. 

महिला सम्मान योजना: इस योजना के तहत, दिल्ली में निवास करने वाली 18 वर्ष से अधिक आयु की पात्र महिलाओं को प्रति माह ₹2,100 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. 

पात्रता की शर्तें

महिला सरकारी नौकरी में न हो.
पेंशन प्राप्त न कर रही हो.
जीएसटी या आयकर का भुगतान न करती हो.

संजीवनी योजना: यह योजना 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए है, जिसमें उनका सरकारी या निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया जाएगा. इलाज का पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी, और इसमें कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी.

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

पंजीकरण के लिए 'आप' कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं और बुजुर्गों का पंजीकरण करेंगे। इसके लिए दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड आवश्यक है. यदि आपका वोटर आईडी कार्ड सक्रिय नहीं है, तो आप संबंधित वेबसाइट पर जाकर अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं.

ये दस्तावेज होंगे जरूरी

सक्रिय वोटर आईडी कार्ड.
आयु प्रमाण पत्र.
निवास प्रमाण पत्र.

भाजपा पर लगाया आरोप

केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बड़े पैमाने पर वोट रद्द कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हम इस योजना की शुरुआत कर रहे हैं और कल सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया के साथ कुछ इलाकों का दौरा करेंगे. यदि आम आदमी पार्टी चुनावों में सफल होती है, तो मासिक सहायता राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये किया जाएगा. यह योजना दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी पात्र महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए बनाई गई है.

संजीवनी योजना का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 दिसंबर को ऐलान किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद उनकी 'आप' सरकार बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लागू करेगी. यह योजना 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करेगी. केजरीवाल ने कहा कि बुढ़ापे में स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ जाती हैं और बुजुर्गों की सबसे बड़ी चिंता होती है कि वे इलाज कैसे कराएंगे. उन्होंने इस योजना को बुजुर्गों के लिए एक राहत के रूप में देखा है.

इस योजना के तहत, बुजुर्ग चाहे सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं या प्राइवेट अस्पताल में, उनका पूरा इलाज मुफ्त होगा. यह योजना अमीर और गरीब सभी बुजुर्गों के लिए समान रूप से उपलब्ध होगी. केजरीवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि इस योजना में कोई अपर लिमिट नहीं होगी. बुजुर्गों की बीमारी पर जितना भी खर्च होगा, उसे दिल्ली सरकार वहन करेगी. 

    follow google newsfollow whatsapp